January 1, 2025
v9

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: पीड़िता के पिता ने शहजाद के साथ शुरू किया था बिजनिस, जिसके बाद शाहजाद ने Love जिहाद की शिकार बना ली उनकी बेटी तथा तबाह्र कर दिया उसका जीवन।

आपको बता दें कि, अब उत्तर प्रदेश के बागपत से एक सनसनीखेज लव जिहाद का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू (दलित) नाबालिग युवती को जबरन गोमांस खिलाकर, जबरन मुस्लिम धर्म कबूल कराया गया तथा युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. मासूम के साथ हुई इस बर्बरता तथा हैवानियत में लव जिहादी शहजाद के अम्मी तथा अब्बू ने भी साथ दिया. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी शहजाद तथा उसके अब्बू व अम्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

बातए दें। कि,पीड़िता के पिता ने शहजाद के साथ शुरू किया था बिजनिस, जिसके बाद शाहजाद ने Love जिहाद की शिकार बना डाला व उनकी बेटी का जीवन तबाह्र कर दिया.

बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को एक मुस्लिम शहजाद नामक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. तथा शहजाद पहले से ही शादीसुदा था और एक बच्ची का पिता भी है. पीडिता के पिता ने बताया है कि तीन साल पहले उन्होंने मुख्य आरोपित शहजाद के साथ मिलकर टाइल्स का बिजनेस शुरू किया था. इसी दौरान शहजाद ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. उन्होंने बताया कि शहजाद पहले से शादीशुदा है तथा एक बच्चे का बाप भी है.

उनकी बेटी को शहजाद ने शादी का झांसा दिया तथा दुष्कर्म करने लगा था. इसके बाद शहजाद ने पीडिता को धमकाना शुरू किया तथा अपने साथियों समीर और जन्नत से दुष्कर्म करवाया. इस दौरान उसकी बेटी गर्भवती हो गई थी, लेकिन शहजाद ने शादी नहीं की बल्कि उसका गर्भपात कराने की कोशिश की. जब शहजाद पर दवाब बनाया गया तो वह 6 जुलाई को शादी करने की बात कहकर पीड़िता को अपने घर ले गया तथा बंधक बना लिया.

आठ जुलाई को शहजाद के भाई बिलाल और फरमान ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया तथा तमंचा दिखा कर जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता दस जुलाई को घर पर पहुंची तो बहुत डरी हुई थी. तबीयत खराब होने पर दवाई लाकर दी. 17 जुलाई को हालत बिगडऩे पर डाक्टर के पास ले जाने की जिद की तो पीड़िता ने रोते हुए आपबीती सुनाई. पीड़िता ने बताया कि शहजाद उसके खाने में नींद की गोलियां डाल देता था. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान शहजाद ने शादी के बहाने उसका धर्मांतरण करवाया और जबरदस्ती गोवंश का मीट खिलाया गया.

पीड़िता के मुताबिक़, इसमें शहजाद की अम्मी गुलफ्सा और अब्बा हारुन ने भी साथ दिया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पुलिस ने शहजाद समेत बिलाल, फरमान, समीर, हारून, गुलफ्सा और हारून के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस मुख्य आरोपी शहजाद, गुलफ्सा और हारून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर. न्यूज़)

Leave a Reply