December 27, 2024
Love Jihad

विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़)

  1. मध्य प्रदेश: सतना में हिंदू बनकर युवती का शोषण करने वाला कांग्रेसी नेता पुलिस हिरासत में

बता दें कि, मध्यप्रदेश में कांग्रेसी नेता लव जिहाद व बलात्कार केस में गिरफ्तार हो चुका है। दरअसल प्रदेश के सतना जिले में एक नावालिक युवती से दुराचार के मामले में कांग्रेस नेता मुहम्मद अली अंसारी को सतना के कोलगवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

फेसबुक पर हिंदू बनकर की थी दोस्ती

जानकारी के अनुसार लव जिहाद को अंजाम देने वाले आरोपी कांग्रेस नेता ने, फेसबुक में दोस्ती की और फिर नावालिक युवती के साथ दुष्कृत्य किया और वीडियो बनाकर तीन साल से लगातार दैहिक शोषण करता रहा। आरोपी समीर सिंह बनकर नाबालिग लड़की के साथ किया संपर्क किया था जबकि आरोपी का नाम मुहम्मद अली अंसारी है। वैसे मूल नाम छिपाकर सिकंदर खान के नाम से जाना जाता है ।

युवती को पिलाता था नशीली दवाएं

सतना के कंपनी बाग निवासी कम्प्यूटर कैफे संचालक सिकंदर खान उर्फ समीर खान उर्फ मुहम्मद अली अंसारी के खिलाफ़ युवती ने ब्लैकमेल करने की शिकायत की और कहा कि आरोपी फेसबुक में समीर सिंह बनकर दोस्ती की और फिर अपने फार्म हाउस ले जाकर पहले नशीली दवा पिलाई और दुष्कर्म कर वीडियो बनाया लगातार वीडियो वायरल कर उसका दैहिक शोषण किया।

देह व्यापार में भी लाना चाहता था

आरोपी देह व्यापार में उतारना चाहता था ऐसे में सब्र का बांध टूटा और मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने नावालिक युवती की सिकायत पर 376 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट हुआ और कोरोना जांच हुई। इसके बाद न्यायाल में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

अब पता लगाया जाएगा लव जेहाद का नेटवर्क: सरकार

उधर कांग्रेस नेता के इस कुकर्म को भाजपा ने भी मुद्दा बनाया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व खजुराहो से भाजपा सांसद वीडी शर्मा ने मामले पर कहा कि “सरकार ने सतना लव जिहाद की घटना को बड़ी गम्भीरता से लिया है। ये लव जिहाद की घटना मानवता पर कलंक है, ऐसी घटनायें मध्यप्रदेश में बर्दास्त नहीं होंगी। दोषियों की जगह सिर्फ जेल है, चाहे फिर वो कोई भी हो। इस लव जिहाद का नेटवर्क क्या है इसको लेकर भी प्रशासन पता करेगा।।

Leave a Reply