December 25, 2024
Kejri

अजय शास्त्री
संपादक, बीसीआर न्यूज़

नई दिल्ली: कोरोना की महामारी से आज पूरी दुनिया परेशान है वहीँ भारत भी अछूता नहीं है, भारत में भी लगातार कोरोना केस बढ़ रहे है, इस भयावर महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में लॉक डाउन लगाने का कुछ महत्वपूर्ण फैसला लिया है, आइये अब आपको बताते है कि ये कौन-कौन से इलाके है-

1. सदर बाजार
2. नई सड़क
3. पहाड़ गंज
4. करोल बाग
5. चांदनी चौक
6. सरोजनी नगर
7. लक्ष्मी नगर
8. नेहरू प्लेस
9. कमला मार्केट
10. गांधी नगर
11. कृष्णा नगर
12. लाल क्वार्टर
13. चावड़ी बाजार
14. लाजपतनगर
15. जनपथ मार्के
16. पालिका बाजार

(इन जगहो पर 20 दिन लोक डाऊन रहेगा)

सभी से निवेदन है की पहले से ज्यादा*
*सतर्कता रखें*
*शहरों मे हॉस्पिटल में जगह नहीं है*
*सारी पहचान पैसा कुछ भी काम नहीं आ रहा है*

*सिर्फ और सिर्फ अपने आप को*
*बचाना ही एक मात्र उपाय है*

*सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें*
*01 कोई भी खाली पेट न रहे*
*02 सैनिटाइजर एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें*
*03 रोज एक घंटा धूप लें*
*04 AC का प्रयोग न करें*
*05 गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें*
*06 सरसों का तेल नाक में लगाएं*
*07 घर में कपूर जलाएं*
*08 आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें*
*09 दालचीनी का प्रयोग करें*
*10 रात को एक कप दूध में हल्दी डालकर पिये*
*11 हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं*
*12 घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें*
*13 सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं*
*14 फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं*
*15. आंवला किसी भी रुप में चाहे अचार, मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं।*

*यदि आप Corona को हराना चाहते हो तो कृपया करके ये सब अपनाइए।*
*हाथ जोड़ कर प्रार्थना है, अपने जानने वालों को भी यह जानकारी भेजें।*

Leave a Reply