December 28, 2024
WhatsApp-Image-2021-11-08-at-12.34.29-PM

BCR NEWS/Lal Krishna Advani Birthday: आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है. वह 94 साल के हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दूसरे नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कू (KOO) पर पोस्ट करते हुए लिखा –
“देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिष्ठित नेता, हम सभी के पथ प्रदर्शक, श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।आप सदैव यूं ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें, हमेशा स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं।”

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर,अडवाणी जी को जन्मदिन कि बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल कू (KOO) पर लिखते हैं:

“देवभूमि हिमाचल की ओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हम सबके मार्गदर्शक आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।”

इसी तरह भारत अन्य नेताओ ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाल कृष्णा अडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी।

Leave a Reply