December 27, 2024
BJP

बीसीआर न्यूज़/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल इतना गरमा रहा है कि हर कोई एक दूसरे की बजाने में लगा है, वहीं उम्मीद की जा रही है की अब से कुछ समय बाद BJP यूपी चुनाव के लिए पहले, दुसरे चरण के लिए अपने 172 प्रत्याशियों की सूचि जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि BJP के प्रत्याशियों की एक लिस्ट लीक हुई है। जिसमें से कुछ सम्भावित प्रत्याशियों के नाम सामने आये हैं। बीजेपी उम्मीदवारों के नाम के लिए करीब 25 घंटे बैठक चली थी जिसके बाद एक लिस्ट बनी है। इसमें 172 लोगों के नाम फाइनल हो चुके हैं। पहली लिस्ट में जाट और ठाकुर उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं।

लीक हुई लिस्ट में ये हैं प्रमुख नाम
जिन BJP प्रत्याशियों के नाम सामाने आये हैं उनमें कैराना से मृगंका सिंह, मथुरा से श्रीकांत शर्मा, शामली से तजेंदर नरवाल, थानाभवन से सुरेश राणा, सरधना से संगीत सोम, नोएडा से पंकज सिंह, शामली से तेजेंद्र सिंह व गाजियाबाद से अतुल गर्ग, साहिबाबाद से सुनील शर्मा, लोनी से नंद किशोर गुर्जर, मुरादनगर से अजीतपाल त्यागी, आगरा उत्तर से पुरुषोतम खंडेलवाल, आगरा शहर से योगेन्द्र उपाध्याय, आगरा छावनी से जीएस धर्मेश, छाता क्षेत्र से चौ लक्ष्मी नारायण, मेरठ दक्षिण से सोमेन्द्र तोमर, मेरठ शहर से सुनील भारद्वाज भराला, मेरठ केंट से अमित अग्रवाल, मुज्जफरनगर से कपिल अग्रवाल, बागपत से योगेश थांवा, कठौर से सत्यवीर त्यागी, हापुड़ से विजय आढ़ती अतरौली से संदीप सिंह, फतेहाबाद से छोटेलाल वर्मा, जेवर से धीरेन्द्र सिंह, दादरी से तेजपाल नागर आदि के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि अभी ये लिस्ट बीजेपी द्वारा ऑफिसियल तरीके से जारी नहीं की गयी है।

Leave a Reply