December 26, 2024
Owaisi

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति की वजह से विकास हुआ है! लेकिन मुसलमानों का विकास नहीं हुआ. क्योंकि मुसलमानों को कभी वोट बैंक समझा ही नहीं गया. आज ना तो शिक्षा है और ना ही रोजगार. ओवैसी ने कहा कि संविधान में जो लिखा है, उसका उल्टा हो रहा है. हमारे देश मे संसदीय लोकतंत्र तो है. लेकिन हम उसको वास्तविक प्रारूप नहीं दे पा रहे.

भाजपा-कांग्रेस पर ओवैसी का हमला

भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम ने कहा कि इन दोनों दलों में नेता बड़ा है, लेकिन पार्टी छोटी है. इन पार्टियों में नेता को बड़ा समझा जाता है. ओवैसी ने कहा कि NSA प्रमुख अजित डोभाल को जवाब देना चाहिए कि देश मे कौन कट्टरता फैला रहा है. वो चंद लोग कौन हैं? उन्होंने कहा कि जनता का संसदीय लोकतंत्र उठ चुका है. वो दिन दूर नहीं, जब श्रीलंका की तरह के हालात यहां होंगे, जब जनता प्रधानमंत्री के आवास में घुस जाएगी.

परिवारवाद पर जमकर बरसे ओवैसी

AIMIM चीफ ने परिवारवाद के सवाल पर जवाब में कहा कि विधानसभा या सांसद का चुनाव लड़ने के लिए पैसे की जरूरत होती है. परिवार के बैकग्राउंड को देखकर टिकट दिया जाता है. किसान आंदोलन, CAA आंदोलन और अग्निवीर योजना का विरोध जनता ने किया. जनता सड़कों पर आ गई है क्योंकि हम पर विश्वास नहीं रहा. हमें उनकी आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन हम लोगों ने ऐसा नहीं किया.

बीजेपी की B टीम पर क्या बोले ओवैसी

हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति करने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि आज लोकसभा में मुस्लिम सांसदों की संख्या कितनी है? राजस्थान में आखिरी बार कौन मुस्लिम सांसद का चुनाव जीता? कोई नहीं बता सकता. लेकिन सच ये है कि हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति में नुकसान सिर्फ मुसलमान का ही हुआ है. ओवैसी ने कहा कि किसी के बाप का राजस्थान नहीं है. पूरे दम के साथ राजस्थान में चुनाव लड़ेंगे. जनता वोट देना चाहे तो दे लेकिन चुनाव पूरे दम से लड़ेंगे. हमें बीजेपी की B टीम कहा जाता है. लेकिन जब हम चुनाव नहीं लड़ते तब भी कांग्रेस हार जाती है. राजस्थान, मध्य्प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ. जब हमने चुनाव नहीं लड़ा तो बीजेपी की जीत हुई.

Leave a Reply