January 4, 2025
mallika-sherawat-cyrille-auxenfans

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर चल रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। खबरों की मानें तो उनके पास घर का किराया चुकाने के भी पैसे नहीं है। घर का किराया ना देने की वजह से उनके मकान मालिक ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। मल्लिका और उनके बॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स पेरिस में एक अपार्टमेंट में साथ रहते थे। दोंनो को घर का 80 हजार यूरो यानी 64 लाख रुपए घर का किराया देना था जो कि वो जमा नहीं कर पाए जिसकी वजह से उनके मकान मालिक ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।

बता दें कि मल्ल‍िका पेरिस के 16th arrondissement एरिया में रहती हैं, जो कि बेहद पॉश एरिया माना जाता है। वहीं घर से निकाले जाने की खबर के बाद मल्लिका ने भी ट्वीट कर इस बारे में सफाई दी है। मल्लिका ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ मीडिया को लगता है कि पेरिस में उनके पास फ्लैट है। ये पूरी तरह से गलत है। अगर किसी ने दान दिया है, तो मुझे पता भेज दे।

Leave a Reply