December 26, 2024
IMG-20191028-WA0011

बीसीआर न्यूज़ (राजू बोहरा/नई दिल्ली): इस संसार में कोई भी इंसान जन्म से न तो विद्वान होता है और न ही बुद्धिमान। इंसान अपनी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन किये गये अपने कार्य से खुद को इतना अधिक ऊंचा उठा लेता है कि उसे समाज में मान-सम्मान और प्रसिद्ध तो मिलती ही है, साथ ही वो लोगों के लिए एक तरह से प्रेरक भी बन जाते हैं। ऐसी ही शख्यितों में एक नाम सामने उभरकर आता है जानेमाने फिल्म, सीरियल और थिएटर अभिनेता कुलदीप सरीन का जिसने लोगों को यह विश्वास दिलाया है कि कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। छोटे पर्दे के धारावाहिको और बड़े पर्दे की फिल्म देखने वाले दर्शको के लिए अभिनेता कुलदीप सरीन का नाम किसी खास परिचय का मोहताज है उन्होंने दोनों ही जगह अपनी पुख्ता पहचान बनाई है। इसका एक ताजा उदाहरण है इसी फ्राइडे को रिलीज़ हुई बहुचर्चित फिल्म ‘सांड की आँख’ जिसमे उनकी भी अहम् भूमिका अहम् भूमिका हैं।
उत्तर प्रदेश की पृष्ठ भूमि पर बनी इस फिल्म में कुलदीप सरीन सरपंच बने हिन्दी सिनेमा के मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा के छोटे भाई भावर सिंह एवं अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर यानी चंद्रो तोमर के पति की गंभीर व शानदार भूमिका में हैं। अगर यह कहा जाये की फिल्म में कुलदीप सरीन अपने किरदार में छा गए हैं तो शायद कुछ गलत नहीं होगा। एक खास बातचीत में उन्होंने बताया की उनके रोल की काफी सराहना हो रही हो रही है। सभी लोग मुझे फोन करके बधाई दे रहे है और मेरे अभिनय की सराहना कर रहे हैं ये मेरे लिए ख़ुशी की बात है।


गौरतलब है की फिल्म ‘सांड की आँख’ की कहानी हकीकत में देवरानी जेठानी प्रकाशी और चंद्रो तोमर की है, जिन्होंने निशानेबाज़ी की शुरुआत 60 साल उम्र में की राम-राम जपने की उम्र में यह दोनों घर के मर्दो से छुपकर निशानेबाजी सीखती हैं इस फिल्म में चंद्रो तोमर की भूमिका में भूमि पेडनेकर और प्रकाशी की भूमिका में तापसी पन्नू है। फिल्म में भूमि और तापसी के अलावा प्रकाश झा, कुलदीप सरीन और विनीत सिंह भी अहम रोल में हैं।
कहानी के मुताबिक जब प्रकाशी और चंदो घर के मर्दो से छुपकर निशानेबाजी सीखती हैं तो सरपंच बने प्रकाश झा बहुत नाराज होते हैं। वह अपने भाइयों को भला-बुरा कहते हैं। कुलदीप भी इस बात पर पत्नी भूमि यानी चंदो के साथ बहुत ही सख्त लहजे में पेश आते हैं।
सोनी टीवी के चर्चित शो ‘क्राइम पेट्रोल’ में इंस्पेक्टर की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिल में एक विशेष जगह बना चुके कुलदीप सरीन बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म डॉन में जयराज की भूमिका निभा चुके है, वह अब तक 40 से अधिक फिल्मो और 35 से ज्याद टीवी धारावाहिकों में हर तरह की अहम भूमिकाये कर चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड की जिन बड़ी चर्चित फिल्मो में काम किया है उनमे ‘सांड की आँख’ के अलावा डॉन, ब्लैक एंड व्हाइट, कैदी बैंड, कर्ज, स्ट्राइकर, तलाश, पाठशाला, मेरा क्या होगा, जानी, लम्हा, सिंह साहब द ग्रेट, कांची, ओ तेरी, रंगून, डोली की डोली, थोड़ी सी मनमानियां आदि फिल्मे मुख्य रूप से शामिल हैं।
एक खास बातचीत में अभिनेता कुलदीप सरीन ने बताया की अब तक वो बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके है और वो अपना काम बहुत ईमानदारी और मेहनत से कर रहे है जिसका रिजल्ट अब दिखने लगा हैं। उनके अनुसार फिल्म ‘सांड की आँख’ में काम करने का उनका उनुभव बहुत ही अच्छा रहा हैं।

Leave a Reply