December 29, 2024
Rape 000

बीसीआर न्यूज़/मध्य प्रदेश: कोरोना के कारण घर पर घरवालों से अलग आइसोलेशन में रह रही युवती के साथ चोरी की नीयत से घर में घुसे तीन युवकों ने रातभर गैंगरेप किया। वारदात मध्यप्रदेश के शहर इंदौर की लसूड़िया थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी की है। एक घर में घुसे तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर युवती से गैंगरेप किया। वारदात के बाद बदमाश 50 हजार नकद और दो मोबाइल भी ले गए।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार को सीसीटीवी की मदद से तीन आरोपियों में दो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार है।  गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं। आरोपियों में से एक की पहचान युवती के पड़ोसी दीपक के तौर पर हुई है। उसने युवती को अकेला देखकर यह योजना बनाई थी। दीपक अभी फरार है। दीपक पर 20 हजार का पहले से ही इनाम है। 2 महीने पहले ही जेल से छूटा था।

पीड़िता ने एसएसपी राजेश रघुवंशी को बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह अपने घर में अकेली रह रही थी। गुरुवार रात 2 बजे उसकी नींद खुली, तो तीन लोग उसके पलंग के पास खड़े थे। बदमाशों ने चाकू, कटर और कैंची दिखाते हुए पैसों और गहनों की मांग की। युवती ने उन्हें 50 हजार रुपये और दो मोबाइल दे दिए।

इसके बाद तीनों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। कोरोना से कमजोरी के कारण युवती उनका विरोध नहीं कर पाई। पीड़िता ने बताया कि उनके हाथ में चाकू और कैंची होने के चलते हत्या के डर से मैं शोर भी नहीं मचा पाई। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद भी एक बदमाश सुबह 5 बजे तक उसके घर के बाहर पहरा देता रहा ताकि महिला पुलिस के पास न जा सके।

पुलिस टीम ने युवती का मेडिकल करवाया। युवती के बयान के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान की। इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जोकि नाबालिग हैं। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है।

Ajay Shastri (Editor & Publisher)
Bollywood Cine Reporter (Newspaper) & BCR NEWS (Web News Channel & Portal)

Leave a Reply