December 26, 2024
Kiran Bedi

बीसीआर न्यूज़ (दिल्ली) दिल्ली चुनावों से पहले सियासी गलियारों में बड़ा उलटफेर हुआ है. पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्हें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सदस्यता दिलाई. किरण बेदी ने बीजेपी के टोल फ्री नंबर पर एसएमएस करके ऑनलाइन सदस्यता ली.

किरण बेदी के पार्टी में शामिल होने के वक्त केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे. इस बीच अमित शाह ने बताया कि किरण बेदी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर लड़ेंगी. हालांकि अभी सीट तय नहीं है. इस पर फैसला दिल्ली बीजेपी की प्रदेश कमिटी करेगी. किरण बेदी ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण बीजेपी में शामिल हुई हैं.

40 साल के प्रशासनिक अनुभव का इस्तेमाल देश सेवा के लिएः किरण बेदी
किरण बेदी ने कहा, ‘मैंने कभी भी ओहदे या पैसे के लिए काम नहीं किया. मेरी सोच हमेशा से रही है कि मैं देश की सेवा कैसे कर सकती हूं. पुलिस सेवा में 40 साल दिए तब भी मकसद देश सेवा का था. आने वाले दिनों में दिल्ली को दुनिया का दिल बनाना है. भ्रष्टाचार से मुक्त और महिलाओं के लिए सुरक्षित. मेरे पास 40 साल का प्रशासनिक अनुभव है, अब इसका इस्तेमाल दिल्ली की सेवा के लिए करूंगी. मेरे पास काम करने और करवाने का भी अनुभव है. मैं ही क्यूं, सारे दिल्ली वाले मिलकर काम करेंगे’

किरण बेदी के आने से मिलेगी BJP को ताकत!
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि किरण बेदी के आने से दिल्ली बीजेपी को बहुत मदद मिलेगी. वहीं केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि समाज के अनुभवी, अच्छे और विश्वसनीयता वाले लोग बीजेपी में शामिल होते हैं. बीजेपी ने हमेशा ऐसे लोगों को अपने में शामिल करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, ‘हम किरण बेदी का स्वागत करते हैं. उनके आने से पार्टी को काफी शक्ति मिलेगी.’

राज्य में एक लोकप्रिय चेहरे की कमी से जूझ रही बीजेपी के लिए किरण बेदी का आगमन तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.

Kiran Bedi

Leave a Reply