January 8, 2025
Khesarilal film

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल की फिल्म ‘ज्वाला ‘ इन दिनों बिहार में काफी धमाल मचा रही है. छठ पूजा के मौके पर प्रदर्शित हुई इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे है और अपने चहिते कलाकार खेसारी लाल की फिल्म को देखने के लिए भारी मात्रा में सिनेमाघरो तक पहुँच रहे है .भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों खेसारी अपनी एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मो के माध्यम से दर्शको के बिच छाये हुए है . बिहार में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘ज्वाला ‘ को मिल रहे इतने अच्छे रेस्पांस को पाकर खेसारी ने बताया ”मैं काफी खुश हूँ की दर्शको ने मेरी इस फिल्म को इतना पसंद किया.

छठ के मौके पर प्रदर्शित हुई मेरी इस फिल्म को छठी मईया का आशीर्वाद मिल गया, छठी मईया हमेशा इसी तरह मुझपर अपना आशीर्वाद बनाये रखे ताकि मैं अपने दर्शको को लिए आगे भी मनोरंजक फिल्मे करता रहूँ.”

निर्देशक जगदीश शर्मा द्वारा निर्देशित की गयी इस फिल्म में खेसारी लाल के साथ तनुश्री, शीतल, संजय वर्मा, के.के.गोश्वामी, आशुतोष खरे, अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में है. इस फिल्म के निर्माता आशु निखलानी और राज लाल चंदानी है जिन्होंने एक पारिवारिक फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म की कहानी सुरेंदर मिश्रा द्वारा दी गयी है. फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और मधुर है जिसके गीत प्यारेलाल यादव, आज़ाद सिंह, श्याम देहाती द्वारा गए है फिल्म में खेसारी और तनुश्री की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. खेसारी लाल इन दिनों अपनी फिल्म ‘बाबरी मस्जिद’ की शूटिंग लखनऊ में कर रहे है. इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद खेसारी निर्माता प्रेम राय की फिल्म ‘आतंकवादी’ की शूटिंग शुरू करेंगे.

Leave a Reply