January 11, 2025
ram
बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): आये दिन कई फ़िल्मी मुहूर्त होते है लेकिन आज मुम्बई में निर्माता प्रेम राय की तीन फ़िल्मो का मुहूर्त बिलकुल ही अलग तरीके से किया गया जो अब तक किसी फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर देखने नहीं मिला होगा.निर्माता प्रेम राय की फ़िल्म ‘सैंया सुपरस्टार,आतंकवादी,और प्रेम कैदी इन तीनो ही फ़िल्मो का मुहूर्त एक साथ किया गया जहा भोजपुरी जगत के लगभग सभी फ़िल्मी सितारे उपस्तिथ थे .

इस मौके पर खेसारी लाल यादव, रानी चट्टर्जी, सम्भावना सेठ, स्वीटी छाबड़ा, अनारा गुप्ता, अंजना सिंह, सुभी शर्मा, प्रिय सिंह, अवधेश मिश्रा, संजय पाण्डेय, गौरव झा, बालेश्वर सिंह, अशलम शैख़, सतीश जैन, अरविन्द चौबे, हैप्पी राय, देव सिंह, करन पाण्डेय, माया यादव, मेहराज शैख़, काया शर्मा, छोटे बाबा, राजेश राजनिस, जगदीश शर्मा, राजेश पप्पू, राजन मोदी, ब्रजेश त्रिपाठी, उजैर खान, अयाज़ खान, अमित यादव, नीरज यादव, विकास सिंह, सोनी, जस्सी सिंह, दिलीप यादव, हीरा यादव, अमरीश यादव, इंदु सोनाली, श्याम देहाती, मनीष, जे. नीलम, सोनू सिंह, रत्नाकर कुमार, नागेश मिश्र, अनिल काबरा, संजय भूषण पटियाला, मधुकर आनंद, त्रिशा खान, प्रमोद पांडेय, फिरोज खान, रितेश पांडेय, नैना कानपूर, रमा पांडेय, अमिताभ गुंजन चन्नू, रिकी गुप्ता, पप्पू खन्ना, मनोज द्विवेदी, रमेश गोयल, अलका झा, रणजीत झा, बबलू सिंह, दौलत, के.डी सिंह, एस.के.चौहान, नरसू, मुन्ना दुबे , प्रदीप पाण्डेय चिंटू, सहित अन्य कई जाने माने फ़िल्मी सितारे उपस्तिथ हुए.

श्रेयश फ़िल्म के बैनर तले बनने जा रही यह तीनो ही फिल्मो के लिए मुख्य कलाकार अनुबद्धित कर लिए गए है.फ़िल्म ‘सैंया सुपरस्टार ‘ इस फ़िल्म में पवन सिंह को अनुबद्धित किया गया है ,फ़िल्म ‘आतंकवादी’ में खेसारी लाल यादव और फ़िल्म ‘प्रेम कैदी’के लिए प्रदीप पाण्डेय चिंटू को कास्ट किया गया है.बात करे फ़िल्म के निर्देशको की तो पवन सिंह की ‘सैंया सुपरस्टार ‘ को अजय कुमार निर्देशित करेंगे,वही खेसारी लाल यादव की ‘आतंकवादी’ को एम. आय.राज और प्रदीप पाण्डेय चिंटू की प्रेम कैदी को चन्दन उपाध्याय निर्देशित करेंगे.
बता दे की निर्माता प्रेम राय की फ़िल्म ‘आशिक़ आवारा’ हाल ही में में प्रदर्शित हुई है जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया और अब तीन फ़िल्मो के साथ एक बार फिर दर्शको का मनोरंजन करने आ रहे है. इन फ़िल्मो के कार्यकारी निर्माता है निशांत सिंह और प्रोडक्शन मैनेजर है नीलाभ तिवारी.

Leave a Reply