January 8, 2025
Mehandi Laga Ke Rakhna

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निर्माण और प्रेसेंटर के रूप में शामिल होकर कई बेहतरीन फिल्मे फिल्म जगत को दे रही कंपनी ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रा ली अब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल की आनेवाली फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना ‘ से जुडी है .कई बड़े अवार्ड फंक्शन, इवेंट्स से जुडी रहनेवाली ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रा ली की दो भोजपुरी फिल्मो की शूटिंग जल्द शुरू की जानेवाली है जिनका नाम है’ ओम हर हर महादेव ‘ और ‘वीर अर्जुन ‘.ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रा ली द्वारा कई फिल्मो का निर्माण भी किया जा रहा है .’ओम हर हर महादेव ‘ और ‘वीर अर्जुन ‘ इन फिल्मो में भोजपुरी फिल्म जगत के कई जाने-माने कलाकार अपने अभिनय से दर्शको का मनोरंजन करते नजर आएँगे .

खेसारी लाल की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना ‘ २५ नवंबर से प्रदर्शित की जा रही है. इस फिल्म के लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. तथा फिल्म के निर्माता अनंजय रघुराज हैं .इस फिल्म में खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी एक साथ धमाल मचाएगी. ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रा ली द्वारा इस फिल्म से जुड़ने पर खेसारी लाल ने कहा ” मैं काफी खुश हूँ की भोजपुरी फिल्म जगत में ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रा ली ने अपनी एक खास पहचान बना ली है और कई अच्छी फिल्मो का निर्माण भी कर रहे है ,मेरी फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना ‘ द्वारा इस कंपनी से जुड़ने का मौका मुझे मिला है इसकी मुझे बहुत ख़ुशी है. ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रा ली इस कंपनी के साथ मेरी आनेवाली फिल्मे भी जुड़े और हम साथ साथ काम करे यही मेरी कामना है.”

ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रा ली द्वारा निर्माण की जा रही फिल्म ‘ओम हर हर महादेव ‘ की शूटिंग जल्द ही झारखण्ड में शुरू की जाएगी .इस फिल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलू है. इस फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन, अमरीश सिंह, प्रियेश सिन्हा, गुंजन पन्त, संगीता तिवारी और पायश पंडित मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे. ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रा ली द्वारा फिल्म ‘टकराव’, मेहरारू चाही मिल्की वाइट ‘ और हिंदी फिल्म ‘कायनात ‘ प्रस्तुत किया जा रहा है .

Leave a Reply