January 11, 2025
jointhurriyat

बीसीआर न्यूज़ (श्रीनगर): कश्‍मीर के अलगाववादी नेताओं ने भारत के खिलाफ विरोध का नया कैलेण्‍डर जारी किया है। यह कैलेण्‍डर 13 से 18 अगस्त तक का है। कश्मीर आब्जर्वर के मुताबिक, अलगाववादी नेताओं ने 13 और 14 अगस्‍त को जनमत संग्रह कराने का फैसला भी लिया है। इसके तहत पूरे कश्‍मीर में मार्च निकाला जाएगा। इसकी शुरुआत लाल चौक से की जाएगी। इतना ही नहीं देश की आजादी यानी 15 अगस्त के दिन एक बार फिर ब्लैक डे मनाया जाएगा।

14 अगस्‍त को जश्न

देशविरोधी कैलेण्‍डर हुर्रियत कांफ्रेंस (जी) की ओर से जारी किया गया है। हुर्रियत कांफ्रेंस (जी) को जम्मू कश्‍मीर लिबरेशन फ्रंट का भी सहयोग हासिल है। कैलेण्‍डर के मुताबिक 14 अगस्त को पाकिस्तान की आजादी का जश्‍न भी मनाया जाएगा।

भारत के खिलाफ विरोध का नया कैलेण्‍डर

13 अगस्त : लाल चौक से कश्‍मीर के हर जिले, कस्बे, गांव और मोहल्ले तक मार्च निकालने की आड़ में जनमत संग्रह कराया जाएगा।

14 अगस्त : विरोध मार्च के बाद शाम को पाकिस्तान के लिए दुआ की जाएगी।

15 अगस्त : ब्लैक डे मनाया जाएगा। सुबह सात बजे से सड़कों पर जाम लगाया जाएगा। साथ ही भारत का झण्‍डा न फहराने की अपील की जाएगी। इस दौरान लोग काले कपड़ों में लाल चौक पर जुटेंगे। घरों, दुकानों, चौक-चौराहों पर भी काले झण्‍डे फहराए जाएंगे। सरकारी दफ्तरों पर भी काले झण्‍डे लगाए जाएंगे।

16 अगस्त : कश्‍मीर की सेंट्रल मार्केट में व्यापारी विरोध मार्च निकालेंगे।

17 अगस्त : एक बार फिर विरोध मार्च निकाला जाएगा। इस बार यूनाइटेड नेशंस के ऑफिस तक लोगों का काफिला जाएगा।

18 अगस्त : भारत के खिलाफ जितने भी दल हैं, उन्हें जुटाया जाएगा। इसके बाद जम्मू और कश्‍मीर से मीडिया पर पूरी तरह से बैन करने की मांग की जाएगी।

Leave a Reply