January 1, 2025
Priyanka_BM

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 647 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="1996069975" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): संजय लीला भंसाली की निर्देशन में बनी फिल्म बाजीराव मस्तानी में काशीबाई की भूमिका निभा रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हालही में फिल्म की शूटिंग को पूरी करने के लिए भारत आई, प्रियंका अंतर्राष्ट्रीय टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग में पूरी तरह व्यस्त हैं इसीलिए वे सिर्फ ढाई दिन के लिए भारत आई और फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर वापिस अमेरिका के लिए रवाना हुई,

अपने इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए और फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति का सादर धन्यवाद करने के लिए प्रियंका ने सेट पर एक पार्टी का आयोजन किया, जहांपर उन्होंने सेट पर मौजूद करीब २०० लोगो के भारतीय व्यंजन बंदोबस्त करवाया , उन्होंने सारे भारतीय व्यंजन अपने भाई के रेस्टोरेंट “मग शॉट लांज” से मंगवाये. इतना ही नहीं प्रियंका सेट पर मौजूद हर व्यक्ति, स्पॉट दादा से लेकर लाइट मेन हर किसी को स्पेशल ट्रीटमेंट भी दी ।

Leave a Reply