December 28, 2024
Karan Johar

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): मनीष पॉल और करन जोहर की जोड़ी एक बार फिर तैयार हैं लोगो का मनोरंजन करने के लिए, ये दोनों हस्तिया अरब इंडो बॉलीवुड अवार्ड २०१५ होस्ट करने वाले हैं जो दुबई के मैडन रसकोर्से में २९ मई को आयोजित किया जा रहा है

सूत्रों का कहना है की मनीष और करन इस अवार्ड फंक्शन को लेकर बहुत ही उत्साहित है इससे पहले ये जोड़ी टीवी शो झलक दिखला जा में एक साथ नज़र आये थे और हम सभी जानते हैं की करन और मनीष का सेन्स ऑफ़ ह्यूमर बहुत ही कमल का है और जब ये दोनों साथ होते हैं तो अपने चुटकुलो से लोगो को हँसा हँसा कर लोट पोट कर देते हैं.
मनीष पॉल का कहना है की “मैं करन जोहर का बहुत ही बड़ा प्रशंसक हु और हम एक दूसरे के साथ बहुत जल्दी घुलमिल जाते हैं और जब हम दोनों साथ हैं तो धमाल तो होगा ही,, मुझे बेसब्री से इंतज़ार है इस अवार्ड फंक्शन का.
दिलचस्प बात यह है की यह अवार्ड समारोह पहली बार यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में आयोजित किया जा रहा है, जैकलीन फर्नाडिस भी इस अवार्ड सेरेमनी में परफॉर्म करने वाली हैं और बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे भी इस अवार्ड नाईट में शरीक हो सकते हैं.

Leave a Reply