December 25, 2024
30a747d1-6fee-48c6-8f91-afc22866f043

*कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल का बड़ा ब्यान- बगावत करने वाले जनप्रतिनिधियों के अगला चुनाव लड़ने पर लगाई जाए रोक.*

राजधानी–दिल्ली
19 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी. आर. न्यूज़ )*

गहलोत सरकार से बगावत के बाद सचिन पायलट को इसी हफ्ते राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया.

नई दिल्ली: सचिन पायलट के बगावत करने के बाद राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का बड़ा बयान आया है. सिब्बल ने दल बदलने वाले सभी जन प्रतिनिधियों के पांच साल तक किसी सरकारी पद पर रहने और अगला चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने के लिए दल-बदल विरोधी कानून में संशोधन की मांग की.

सिब्बल ने यह भी कहा कि निर्वाचित सरकारों को सत्ता से बाहर करने के लिए ‘भ्रष्ट तरीकों के वायरस’ के खिलाफ ‘एंटीबॉडीज’ संविधान की दसवीं अनुसूची (दल-बदल विरोधी कानून) के संशोधन में निहित हैं. पायलट के अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ खुले तौर पर बगावत करने के मद्देनजर उनकी यह टिप्पणी आयी है. पायलट को इस सप्ताह राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया. कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल होकर गहलोत सरकार को गिराने की कोशिशें करने का आरोप लगाया है.

*ये भी पढ़े: Assam Floods: पीएम मोदी ने बाढ़ संबंधी हालात को लेकर की सीएम सोनोवाल से बात, मदद का दिलाया भरोसा.*

रणदीप सुरजेवाला ने शेयर किए बैंकों के नाम और लोन की रकम, लिखा- देश के पैसे की लूट की असली कहानी!

*ये भी पढ़ें: Twitter पर पीएम मोदी के हुए 6 करोड़ फॉलोअर्स, दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता.*

ओडिशा में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 17,000 के पार, मरने वालों की संख्या 91 पहुंची
मध्य प्रदेश: कोरोना काल में बढ़ रही पोषक तत्वों से भरपूर कड़कनाथ मुर्गे की मांग

सिब्बल ने जाहिर तौर पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ”टीके की जरूरत है : निर्वाचित सरकारों को गिराने के लिए ‘भ्रष्ट तरीकों’ का वायरस दिल्ली में ‘वुहान जैसे केंद्र’ के जरिए फैल गया है.” उन्होंने कहा, ”इसके ‘एंटीबॉडीज’ दसवीं अनुसूची के संशोधन में निहित हैं. सभी दल-बदलुओं के पांच साल तक किसी सरकार पद पर रहने और अगला चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाए।।

Leave a Reply