December 27, 2024
daff18f8-6d96-43ae-9850-7bcdd4e3cd27

विनुविनीत त्यागी

(बी. सी. आर. न्यूज़)

मुबई।। आपको एक बार फिर से अवगत करा दें कि, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। ‘अवैध निर्माण’ का आरोप लगाते हुए, BMC ने अभिनेत्री के बांद्रा स्थित प्रोडक्शन हाउस पर कार्रवाई कर दी। हालांकि, अब बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद तोड़फोड़ रोक दी गई है लेकिन अभिनेत्री का पूरा ऑफिस तहस-नहस हो चुका है।

अभिनेत्री ने मुंबई पहुंचते ही अपने बर्बाद हो चुके ऑफिस की कई वीडियो शेयर करते हुए इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताया है। साथ ही, BMC की कार्रवाई के बाद उन्होंने अपना पहला बयान जारी किया है। एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी और कहा कि ‘आज मेरा घर टूटा है, कल आपका घमंड टूटेगा।’

*BMC के खिलाफ क्रिमिनल केस*

हाई कोर्ट के फैसले के बाद, अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा कि “हम कानून के दायरे में काम करेंगे। घर के अंदर कोई भी काम नहीं चल रहा था। BMC ने जो कार्रवाई की है हम उसके खिलाफ क्रिमिनल केस करेंगे। BMC ने झूठ बोला है, मैंने उन्हें तोड़फोड़ करने के लिए मना किया था। मैंने उन्हें बोला था कि ये पूरा मामला कोर्ट में है।

उन्होंने कहा-”उद्धव ठाकरे आपको क्या लगता है आपने मूवी माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल आपका घमंड टूटेगा। वक्त एक जैसा नहीं रहता। आज मैंने महसूस किया है कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैं देश को वचन देती हूं कि अयोध्या के साथ साथ मैं कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी। उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और आतंक है, अच्छा हुआ कि मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं। जय हिंद, जय महाराष्ट्रा।

वहीं दूसरी तरफ अपने पिता जी की इज्ज़त को सत्ता के मोह में उद्धव ठाकरे द्वारा धूमिल होते देख, बाला साहेब ठाकरे जे असली उतरा अधिकारी राज ठाकरे ने ट्वीट करके कहाँ की पिता श्री में आपका सिर झुकने नहीं दूंगा और महाराष्ट्रा से राष्ट्रद्रोही सरकार को जड़ से उखकर फेक दूंगा।।

Leave a Reply