अजय शास्त्री
संपादक,
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर व बीसीआर न्यूज़
मुंबई: ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलिवुड स्टार्स को निशाने पर लिया है। उन्होंने ऐक्टर्स पर महिला सशक्तिकरण के काम को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया क्योंकि वे निकिता तोमर की मौत पर चुप हैं।
कंगना ने ट्वीट किया, ‘उन सभी को झूठे और सिलेक्टिव ऐक्टिविजम के लिए जेल में डाल देना चाहिए। इन फिल्मी लोगों ने महिला सशक्तिकरण के काम को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। क्यों निकिता के लिए उनके मुंह बंद हैं जिसे एक जिहादी ने दिनदहाड़े मार दिया।’
कंगना ने पीड़िता की तुलना रानी लक्ष्मीबाई से की
कंगना का यह जवाब उस ट्वीट पर आया है जिसमें रिचा चड्ढा, ईशा गुप्ता, राधिका आप्टे, करीना कपूर खान, सोनम कपूर जैसे बॉलिवुड ऐक्टर्स का एक कोलाज नजर आ रहा है। इससे पहले कंगना ने आरोपी के खिलाफ ट्वीट किया और और पीड़िता की तुलना रानी लक्ष्मीबाई से कर दी।
कॉलेज के बाहर मारी गई थी गोली
बता दें, निकिता तोमर को बल्लभगढ़ में उसके कॉलेज के बाहर सोमवार की दोपहर में गोली मारी गई थी। वह एग्जाम देने के लिए गई थी। जिस शख्स ने गोली चलाई, वह सीसीटीवी में कैद हो गया है।