January 12, 2025
Divyanka Agarwal, Pankaj kamal, Md Ali, Srishty Singh

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2321 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="5735775177" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

पंकज कमल की आने वाली राजनैतिक ड्रामा बेस्ड फिल्म “करप्शन – बेगेनिंग ऑफ़ द वॉर” की शूटिंग ५ अप्रैल से होगी शुरू

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): फिल्म के निर्माता और निर्देसक ने कंफर्म किया है की उनकी आने वाली फिल्म कररोउप्शन – बेगिनींग ऑफ़ द वॉर, जो की राजनैतिक ड्रामा पर आधारित है उसकी शूटिंग ५ अप्रैल से शुरू होगी और मई के मध्यतक पूरी कर ली जाएगी।

निर्माता ने कहा ” हमने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है, उम्मीद है की ५ अप्रैल से शुरू होने वाली फिल्म की शूटिंग मई क मध्य तक पूरी हो जाएगी।”

आनेवाली इस फिल्म में सभी मुख्य किरदारों को म. अली, हैदर अली, काजल सिंह, दिव्यांका अग्ग्रवाल और  श्रिस्टी सिंह जैसे  नए प्रतिभाओं से सुसज्जित किया गया है.

इस फिल्म की संगीत की रचना  म्यूजिक निर्माता साहिल रेयन और एस पी सेन द्वारा की जाएगी।

फिल्म में ६ गाने होंगे, जिनके गायक हिंदुस्तान के  कुछ प्रमुख गायकों द्वारा गया जायेगा। निर्माता निर्देसक पंकज कमल ने कहा उनकी इस फिल्म क गायकों में शान, जावेद अली, ममता शर्मा जैसे गायकों कीआवाज होगी।

इस फिल्म को मुंबई क अलावा झारखण्ड के कई अलग अलग स्थानो में शूट किया जायेगा जैसे की रांची, हज़ारीबाग़, धनबाद और जमशेदपुर।

इस फिल्म की कहानी का लेखन बाला गुरु द्वारा किया गया है और इस फिल्म का निर्माण बैनर पंकज कमल प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है, यह फिल्म १२ अगस्त २०१६ को सिनेमाघरों में आने क लिए तैयारहोगी।

“निर्माता – निर्देसक पंकज कमल ने कहा उन्हें उम्मीद है की करप्शन के खिलाफ उनकी ये आवाज दर्सकों द्वारा  पसंद की जाएगी।

Leave a Reply