January 8, 2025
salman

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने आज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दे दिया । जबकि इन्ही आरोपों में घिरे रहे बाकी सह आरोपी सेलेब्स सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को संदेह के लाभ पर बरी कर दिए गए हैं.
फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के सिलसिले दौरान सितंबर-अक्टूबर 1998 को घटित हुए इस घटनाक्रम तहत सलमान खान और उनके साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) के शिकार का आरोप लगा और सभी खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ।

Leave a Reply