बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जेएनयू एक बाद एक विवादों में घिरती जा रही है। कॉलेज परिसर से पुलिस ने एक पिस्टल और 7 गोलियों से भरा बैग बरामद किया है।
यूनिवर्सिटी के नॉर्थ गेट पर कल रात 2 बजे एक बैग मिला है। जिसकी जानकारी गार्ड ने पुलिस को दी। पुलिस ने उस बैग से एक पिस्टल और 7 गोलियां बरामद की हैं। बैग से 7.65 बोर की देसी पिस्तौल के अलावा एक स्क्रू ड्राईवर भी बरामद किया गया है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि ये बैग किसने वहां रखा है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दें कॉलेज से लापता हुए स्टूडेंट नजीब को 23 दिन हो चुके हैं। कॉलेज में ABVP छात्रों से लड़ाई के बाद से ही नजीब लापता है। नजीब की मां 23 दिन से स्टूडेंट्स के साथ उसके वापस आने की आस लगाए बैठी है। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। और इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ नजीब की मां के साथ दिल्ली पुलिस ने काफी बुरा सलूक किया जिसके बाद केजरीवाल ने राष्ट्रपति से नजीब मामले पर बातचीत कर इस मामले पर गौर करने की गुजारिश की है।