January 19, 2025
Jio
बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): आपने रिलायंस jio लिया क्या, अगर नहीं तो आज ही ले लीजिए। क्योंकि jio अब वो करने जा रही है जाे आपने सोचा भी ना होगा।
रिलायंस Jio की फ्री सर्विसेज अभी अपना काम कर रही हैं। जिन्हें सिम मिल गई हैं वो Jio वेलकम ऑफर का लाभ उठा रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर कुछ टेक ब्लॉग्स और न्यूज साइट्स ये दावा कर रही हैं कि Jio का ऑफर 2017 दिसंबर तक बढ़ाया जा सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं उसी दावे के बारे में।

क्या करना होगा 
स्टेप 1- रूट होना चाहिए आपका स्मार्टफोन
अगर आपका स्मार्टफोन रूटेड नहीं है तो ये ट्रिक काम नहीं करेगी। स्मार्टफोन को रूट करने का मतलब है कि आप उसके ओरिजिनल सॉफ्टवेयर में फेरबदल कर सकते हैं। आपका फोन कैसे रूट होगा इसके लिए आप गूगल कर सकते हैं।
डाउनलोड करना होगा ये ऐप-
सबसे पहले आपको ‘Xposed Installer’ ऐप डाउनलोड करना होगा। इसकी APK फाइल आपको ढूंढनी होगी। इसे एंड्रॉइड 4.4 या उससे उपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको रिकवरी से एक फाइल फ्लैश करनी होगी। आसान शब्दों में इंस्ट्रक्शन्स फॉलो करें ये ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।
एक बार सेटअप इंस्टॉल करने के बाद गूगल प्ले से ‘Xposed IMEI Changer’ ऐप डाउनलोड करना होगा।
अब IMEI चेंजर इनेबल कर रीबूट करें फोन-
दोनों एप्लिकेशन्स को इंस्टॉल करने के बाद आपको IMEI चेंजर को एक्सपोज इंस्टॉलर में ओपन करना होगा। इसके लिए आपको अपना फोन रीबूट करना होगा।

अब अपने फोन का IMEI नंबर बदलें-
इस स्टेप में आपको अपने फोन का IMEI नंबर बदलकर Lyf फोन के किसी IMEI नंबर जैसा करना होगा। ऐसा करने के लिए
IMEI Number: 91150425388**** इस नंबर के पीछे अपने फोन नंबर के आखिरी चार डिजिट डाल दीजिए।
अब डाउनलोड करें My Jio ऐप-
अपना IMEI नंबर चेंज करने के बाद माय Jio ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद इंस्टॉल All पर क्लिक करें। ये जरूरी है क्योंकि Lyf के सभी स्मार्टफोन्स सारे Jio ऐप्स के साथ आते हैं। आपको भी सभी Jio ऐप्स इंस्टॉल करने होंगे।
दोबारा रीबूट करें फोन
इसके बाद दोबारा अपना फोन रीबूट करें ऐसा करने से सभी Jio ऐप्स सही से काम करने लगेंगे।  जियो को इस तरह से इंस्टाल कर लेंगे तो नेटवर्क भी अच्छा चलेगा। और अंबानी जी की मेहबानी रही तो फ्री में 2017 तक इंटरनेट यूज कर सकेंगे।

Leave a Reply