December 27, 2024
WhatsApp Image 2019-10-15 at 18.14.33

बीसीआर (रचना शर्मा/नई दिल्ली): पंजाबी गीत “रब्बा यार मिलादे” में अपनी अदाओं से दीवाना बनाएगी जैसिका सिंह, जैसिका सिंह दिल्ली की रहने वाली है मगर बहुत ही बोल्ड एवं सेक्सी अदाओं वाली है, उनके विचार बहुत ही अलग हैं वह अपनी कला के आधार पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाकर स्थापित होना चाहती है, जी हाँ, टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा निर्माणाधीन पंजाबी गीत “रब्बा यार मिलादे” की शूटिंग दिल्ली में होने जा रही है, जिसमे जैसिका सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगी और अपनी अदाओं से आपको दीवाना बनाएंगी,

इस गीत को अपने सुरों से संवारा है सुपरहिट पंजाबी गायक गुरमीत पेजोचक ने और अपनी सुनहरी कलम से लिखा है गीतकार हीरा धीरावाला ने, गीत के निर्माता-निर्देशक है अजय शास्त्री व मुख्य सहायक निर्देशक है अनिल सिंघल और सिनेमेटोग्राफर है उमेश. इस गीत में जैसिका सिंह के को-स्टार है मध्य प्रदेश के जिला श्योपुर निवासी दीपक गौतम. इस गीत को जल्द ही टी-टाइम म्यूजिक के बैनर तले रिलीज़ किया जायेगा.

Leave a Reply