क्या Shri Ram Mandir के भूमि पूजन में मुस्लिम का उपस्थित होना उचित है ?: Ajay Shastri on BCR News
आज हम बात करेंगे श्री राम मंदिर को लेकर……………………!
१- क्या श्री राम मंदिर की नीव एक मुस्लिम के हाथों से रखवाना उचित है ?
२- क्या श्री राम मंदिर का भूमि पूजन इस कोरोना काल में करना उचित है ?
३- क्या मुस्लिम समुदाय द्वारा श्री राम मंदिर के निर्माण का विरोध करना उचित है ?
४- क्या मुस्लिम समुदाय द्वारा कोर्ट का श्री राम मंदिर के पक्ष में अनुचित है ?
५- क्या मुस्लिमों का श्री राम मंदिर परिषर में प्रवेश उचित है ?
६- जिस तरह से मक्का मदीना में कोई हिन्दू प्रवेश नहीं कर सकता, क्योंकि कहा जाता है कि वहां हिन्दू के प्रवेश से मक्का मदीना अपवित्र हो जायेगा, तो क्या हमारा श्री राम मदिर का पवित्र स्थल किसी मुस्लिम के प्रवेश से अपवित्र नहीं होगा ?
७- अगर हम हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई की बात करते हैं तो मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों व मदरसों में हिन्दुओं का जाना क्यों वर्जित है, क्यों हिन्दुओं को प्रवेश नहीं कराया जाता ?
८- अगर हम हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई की बात करते हैं तो मुस्लिम क्यों अपने धार्मिक कार्यक्रमों में हिन्दुओं को विशेष सम्मान के साथ बुलाते जैसे श्री राम मंदिर के भूमिपूजन में एक मुस्लिम को विशेष दर्ज़ा देकर क्यों बुलाया जा रहा है ?
९- श्री राम मंदिर से देश के भावना जुडी है मैं सरकार से गुज़ारिश यानि विनती करता हूँ कि ऐसा कोई भी कदम न उठाया जाये जिससे देश की भावना और सम्मान को ठेस पहुंचे