January 7, 2025
Pawan Singh - Bal Bal Bache (2)

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): ‘जाको राखे साईंया मार सके न कोई’। संत कबीर दास का यह दोहा आज चरितार्थ हुआ भोजपुरी गायिकी के सिरमौर व आयरन मैन सुपरस्टार पवन सिंह के ऊपर। जब एक बड़ी दुर्घटना में पवन सिंह बाल बाल बचे। जी हां, पवन सिंह श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्रा. लि. के बैनर तले निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म ‘सत्या’ की शूटिंग के गुजरात के भुज में कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जारी थी जिसमें पवन सिंह का इंट्रोडक्शन सीन फिल्माया जा रहा था।

इस दृृश्य में पवन सिंह के ऊपर विरोधी शीशे की बोतल से वार करते हैं जबकि पवन सिंह उस वार का डट कर सामना करने वाले थे। लेकिन इस दृृश्य के फिल्मांकन के समय फाईटर से चूक हो गयी और उसने पवन सिंह के सर ही बोतल फोड़ दिया। यहाँ पर फाईट मास्टर की बुद्धिमत्ता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पवन सिंह के घायल होते ही फिल्म ‘सत्या’ की टीम ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और फिल्म में पवन सिंह के दृृश्यों की शूटिंग को रोक दिया गया। फिलहाल पवन सिंह की हालत में काफी सुधार है।

पवन सिंह कहते हैं कि माता के आर्शीवाद और चाहने वालों की दुआ का असर है जिसके वजह से बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी। मैं अपने सभी चाहने वालों का शुक्रगुजार हूँ।

Leave a Reply