December 27, 2024
Pride women 2019

बीसीआर (राजू बोहरा/नई दिल्ली): हाल ही में गोवा में अंतरराष्ट्रीय प्राइड वुमन अवॉर्ड्स का समापन हुआ जिसमें अलीगढ़ की अर्चना फौजदार को ‘प्राइड वूमेन अवार्ड’ से नवाजा गया। यह अवार्ड उन्हें मुख्य अतिथि मिस इंडिया 2013 सिमरन आहूजा द्वारा दिया गया। इस शो में पूरे भारत से 16 ऐसी महिलाओं का चयन किया गया था जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में संघर्ष करके समाज में अपनी सफल पहचान बनाई और अन्य महिलाओं को प्रोत्साहन देने का कार्य किया। यह पहला ऐसा शो था जिसमें अवॉर्ड्स क्रॉउन के रूप में दिए गए।

अवार्ड की फाउंडर और शो होस्ट रितु वैष्णव ने बताया कि प्रत्येक चयनित विजेता प्रतियोगी नारी हमारी क्वीन है। इस शो को पूरी तरह से नारी शक्ति को समर्पित किया गया सभी 16 महिलाओं को उनकी उपलब्धि के आधार पर अवार्ड दिए गए उनके टाइटल उनके काम और पावर को प्रदर्शित करते हैं। इसी श्रेणी में अर्चना फौजदार को मिसेज यूनिवर्स फाइटर वुमन के खिताब से भी नवाजा गया 16 महिलाओं सहित अर्चना फौजदार अंतरराष्ट्रीय प्राईड वूमेन की ब्रांड एंबेस्डर है यह अवार्ड सेव वाटर सेव अर्थ को समर्पित किए गए, फैशन की दुनिया में अर्चना फौजदार का नाम किसी खास परिचय का मेहताज नहीं है वो कामयाबी हासिल करके दूसरी महिलाओ के लिए प्रेरणा का सोत्र भी बन रही है, उन्होंने अब तक कई सौन्दर्य प्रतियोगिताओ को जीता है। अर्चना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने शुभचिंतकों को दिया है। अर्चना ने कहा है कि उनका यह सम्मान संपूर्ण महिलाओ को समर्पित है। गौरतलब है कि अर्चना को अब तक कई बड़े चर्चित अवार्ड्स भी मिल चुके है।

Leave a Reply