January 11, 2025
download

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3517 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3778650771" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

भारत की खुफिया एजेंसी फेल, 8 जवान शहीद, 24 घायल

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): इसे भारत का दुर्भाग्य कहे या फिर नियती जहां आतंकी हमले व देश के जवानों का शहीद होना एक आम बात हो गई है। हर बार हमारे वीर सैनिकों के शहीद हो जाने के बाद केवल मीटिंग व कार्यवाही जैसी बातें होती हैं, पर अगर सत्यता कि बात करे तो केवल हम इन शब्दों के पीछे आपनी नाकामी छुपाते है।

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

ऐसा ही कुछ हुआ है जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में खुफिया एजेंसी के  फेल हो जानें की वजह से सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 8 जवान शहीद हो गए व 24 अन्य घायल हो गए। जावानों के शहीद हो जाने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह किसी सुरक्षा में हुई चूक का नतीजा है। आखिर कैसे सड़क पर रोड ओपनिंग पार्टी के होने के बावजूद आतंकी अपने नापाक हरकत में सफल रहें। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि आतंकी आम आदमी के कपड़ों में होते हैं, जिन्हें पहचान पाना आसान नहीं होता कि आम आदमी के भीड़ में कौन आतंकी है और कौन आम आदमी?

उच्चस्तरीय जांच:

  • इस बारे में सीआरपीएफ का कहना है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। उसके बाद ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
  • अब इस घटना की बात करें तो तीनों गाड़ियां बस, ट्रक और स्वराज माजदा में आतंकी हमले से निपटने के लिए हथियार बंद जवान तैनात थे।
  • इतना ही सड़क पर हथियारबंद आरोपी भी तैनात थे। इसी का नतीजा रहा है कि जवानों पर हमला करने वाले आतंकी को सीआरपीएफ के जवानों ने मार गिराया।

या तो मारे जाते हैं या फिर भाग जाते हैं:-

  • सीआरपीएफ का यह भी कहना है कि ऐसे मौके पर जब हमला होता है, तो शुरुआती फायदे में आतंकी जरूर होते हैं लेकिन जब जवान जवाबी कारवार्ई करते हैं, तो आतंकी या तो मारे जाते हैं या फिर भाग जाते हैं।
  • वैसे भी आतंकियों की ऐसे मौके पर नीति होती है हिट एंड रन, मतलब हमला करो और भाग जाओ।
  • सुरक्षाबल तुरंत एक्शन में दनादन फायर इसलिए नहीं कर पाते हैं कि अगर उनकी फायरिंग में एक भी आम आदमी की मौत हो जाती है, तो इसका फायदा अलगगाववादी उठाकर मुद्दा बना लेते हैं।
  • ऐसे में सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई भी सोच समझकर करनी होती है।

खुफिया चूक:–

  • वैसे इसमें कोई दो राय नहीं कि खुफिया चूक तो जरूर हुई है, तभी आतंकियों की इतनी बड़ी घटना की कोई खबर नहीं लगी और इसकी कीमत आठ जवानों की शहादत और 24 जवानों के घायल होने से चुकानी पड़ी।

वारदात:

  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 8 जवान शहीद हो गए और 24 अन्य घायल हो गए।
  • आतंकियों ने पंपोर के नजदीक सीआरपीएफ के काफिले बस पर हमला किया था।
  • जवाबी फायरिंग में दो आतंकी भी मारे गए।
  • हमले के बाद सेना भी घटनास्थल पर पहुंची और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
  • मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफलें, 11 मैगजीन, 6 हैंड ग्रेनेड और कुछ अन्य गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

Leave a Reply