January 8, 2025
Indian Armi

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): भारतीय सुरक्षाबलों ने रविवार को शहीद हुए अपने सैनिकों का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की कई चौकियों को नेस्तनाबूद और दर्जनों पाकिस्तानी सैनकों की लाशें बिछा दी हैं। पाकिस्तान ने मेंढर सेक्टर में कई स्थानों पर रुक-रुक कर फायरिंग की।

जिसमें भारतीय सैुनिक गुरसेवक सिंह और एक अन्य सैनिक शहीद हो गया। इससे गुस्साये भारतीय सैनिकों ने भी ताबड़तोड़ जवाब देते हुए जहां-जहां से गेलियां आ रही थीं, वहां-वहां और आस-पास की चौकियों को पूरी तरह तबाह कर दिया। इन चौकियों में तैनात पाकिस्तानी सैनिकों को भागने का भी मौका नहीं मिला। सबके सब वहीं ढेर हो गये।

पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान की बात तो स्वीकारी गयी है, लेकिन कितने पाकिस्तानी मारे गये हैं इसकी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। जेसे ही पुष्टि होगी हम आपको जरुर जानकारी देंगे।

Leave a Reply