January 8, 2025
Indian

बीसीआर न्यूज़ (मुम्बई): पूरी कायनात में इंसानों के अलावा उसके जैसा कोई और जीव नहीं है। आए दिन दूसरे ग्रहों से आने वाले प्राणियों के धरती पर दिखने की अफवाहें सुनने को मिलती रहती हैं।
लोग उन्हें एलियन के नाम से पुकारते हैं, लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि जगल में इंसानों जैसे दिखने वाले जन्तु भी होते हैं। जो दिखते तो इंसानों जैसे ही हैं लेकिन बंदरों की तरह उनकी एक्टीविटीज हैं तो ये सुन कर आपको हैरानी ज़रूर होगी।
आपको बता दें कि इस तरह के जन्तु मिले हैं महाराष्ट्र के नंदूरबार ज़िले के अककलकुंआ तहसील के पहाड़ी इलाकों में। इलाके के लोगों ने जब उन्हें जंगलों में देखा तो ये बात पुलिस को बताई।
पुलिस विशेषज्ञों की मदद से उस जन्तु को पकड़ कर थाने ले गई तो वहां देखने वालों की भीड़ लग गई। दिखने में तो ये बिल्कुल इंसानों की तरह हैं। वैसी ही आंखें, शरीर की बनावट, बाल भी हू-ब-हू इंसानों की तरह लेकिन उनके बच्चे बंदरों की तरह हैं और उनकी पूंछ काफी सख्त है।

Leave a Reply