December 28, 2024
Sharvan-kumar-YouTube-Poster-1

पत्रकारों से अभद्रता बर्दाश्त नही : श्रवण कुमार

बीसीआर न्यूज़/गाजियाबाद। द लीगल राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहाकार पत्रकार श्रवण कुमार ने कहा कि आज भाजपा शासन में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार हो रहा है। लेकिन अभद्रता करने वालों के खिलाफ शासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। योगी शासनकाल में हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है जब पत्रकार के साथ बदसलूकी की गई है। योगी के साढ़े 4 साल के कार्यकाल को देखा जाए तो सूबे में पत्रकारों की हत्या, बदसलूकी, मारपीट और फर्जी मुकदमे दर्ज कराने से लेकर लंबी फेहरिस्त है।
श्री कुमार ने कहा कि छठ पर्व पर इंडिया वॉइस के पत्रकार जितेंद्र भाटी अपनी निष्पक्षता से गाजियाबाद के हिंडन घाट पर छठ पर्व की कवरेज कर रहे थे। पत्रकार द्वारा कवरेज करते हुए एडीजी से जब उन्होंने सुरक्षा जायजा को लेकर सवाल किया तो उनकी साथ अभद्रता की गई। पत्रकार श्रवण कुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग की है।

अजय शास्त्री
(प्रकाशक व संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व
बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply