December 27, 2024
Rakhi Kangana

विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़)

  1. बॉलीवुड की ही आईटम गर्ल राखी सावंत ने की राष्ट्रवादी कंगना रनोत से अभद्रता, जय भीम के नारे के साथ जातिवाद के मुद्दे को उठाकर राखी ने कहे कंगना को अपशब्द, देश के संविधान से लेकर झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के इतिहास पर दिए उपदेश

राष्ट्रवादी कंगना रनौत को राखी सावंत ने कहा अनाप-शनाप तो लोगों ने कहा ‘बिगड़ गया है तुम्हारा मानसिक संतुलन’ कंगना रनौत को लेकर राखी सावंत ने कुछ ऐसा कह दिया है कि अब हर जगह उसी की खिल्ली उड़ रही है।

जहाँ आज एक तरफ पूरा देश राष्ट्रवादी कंगना रनोत के समर्थन में एकजुट खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ अब बॉलीवुड की आईटम गर्ल के नाम से मशहूर राखी सावंत जातिवाद के मुद्दे को लेकर जय भीम के नारे के साथ उठा रही हैं राष्ट्रवादी कंगना के ऊपर उंगलिया, पढ़ा रही हैं संविधान का पाठ बोल रही हैं जातिवाद को लेकर अनाप शनाप। जिसे अपने कैरियर का नहीं पता कहाँ से कैसे शुरू हुआ वो दे रही हैं एक राष्ट्रवादी को ज्ञान, जिसे आइटम गर्ल राखी के नाम से पूरी दुनिया देखती हैं तिरछी निगाह से वो बता रही हैं उस कंगना रनोत को झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का इतिहास। जिस कंगना ने बना दी पूरी फिल्म झांसी के रानी को लेकर उस कंगना को दे रही झांसी की रानी की जंग पर उपदेश।उठा रही कंगना रनोत की पर्सनल लाईफ पर अभद्र सवाल, कहीं ये आइटम गर्ल जेहादी कांग्रेस मिश्रित शवसेना के रायता किंग संजय राऊत की शय पर उद्धव ठाकरे के पक्ष में तो नहीं अपनी मर्यादा भंग कर उल जुलूल बोल रही, या ये भी बॉलीवुड ड्रगमाफिया गैंग की सदस्य हैं जो इतना छट पटा रही हैं कही ना कहीं तो कुछ ख़ौफ़ जदा हैं ये आईटम गर्ल राखी सावंत जो बोल रही ये कंगना रनोत को उल्टी सीधी बात।

बॉलीवुड की क्वीन कहे जाने वाली कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग के बीच कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच बीते दिनों काफी तनातनी देखने को मिली है। अभी बीते दिन पहले ही बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया है और इस बीच ‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कंगना रनौत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि अब हर जगह उनकी खिल्ली उड़ रही है। राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कंगना के साथ जो भी हो रहा है वो अच्छा हो रहा है। राखी सावंत के इस वीडियो के कमेंटबॉक्स में कंगना के फैंस उन्हें लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए राखी सावंत ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘मानवता को सपोर्ट और कंगना को जवाब…हम इंसान हैं, इसको जाति और धर्म में ना बांटें। सूरज की किरण और चांद की रोशनी सभी पर समान पड़ती है। हम सब एक है, कोई बड़ा या छोटा नहीं है। सब समान है। हमारा संविधान बेस्ट है…उसको खराब करने की जरुरत न करें।।

Leave a Reply