December 28, 2024
Ajay Shastri

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: धमकी का ये मामला बहुत ही हाई प्रोफाइल है क्योंकि ये मामला मुंबई में ड्रग माफियाओं के खिलाफ चल रही मुहीम से जुड़ा हुआ है। आप को बता दें कि मुंबई में ड्रग माफियाओं का कनेक्शन सीधा दावूद इब्राहिम से है इनके बीच में जो भी आता है उसको जान से हाथ धोना पड़ता है। इस कड़ी को आगे बढाते हुए बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (यूट्यूब चैनल) के संपादक अजय शास्त्री को भी जान से मारने की धमकी मिली है।
आइये शास्त्री जी से ही सुनते हैं कि पूरा मामला आखिर है क्या ? – 7 तारिख यानि रविवार की दोपहर 2 बजे के करीब अचानक शास्त्री जी के मोबाइल पर 9311362423 नंबर से कॉल आती है ये शख्स खुद को जम्मू का बता रहा था। तभी कॉल करने वाला शख्स पूछता है कि नवाब मालिक के यहाँ से बोल रहा हूँ , तो इस पर शास्त्री जी ने जवाब दिया -बोलिये, तभी दूसरी तरफ से आवाज़ आती है मैं तुझे मारने के लिए ही जम्मू से दिल्ली आया हूँ और मैं तुझे मारकर ही यहाँ से जाऊँगा और गाली गलौच करने लगा। इस बात को शास्त्री जी बार बार उसको बोल रहे थे कि भाई आपको कोई गलतफहमी हो गयी है ये बीसीआर न्यूज़ चैनल का नंबर है आप गलत नंबर मिला रहा है लेकिन दूसरी तरफ से तो सिर्फ एक ही आवाज़ आ रही थी की मैं तुझे जान से मारने आया हूँ तुम नवाब मलिक के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हो, मैं तुम्हे नहीं छोडूंगा और गाली-गलौच करने लगा तो फ़ोन काट दिया। तभी थोड़ी देर बाद फिर फ़ोन आता है लेकिन इस बार उसने समीर वानखेड़े के नाम से कॉल करता है और मुझे जान से मारने की धमकी देता है। शास्त्री जी बार बार उसको समझाते रहे मगर वो तो सिर्फ मारने की रट लगा के बैठा था। बार बार मारने की बात करता था। जब कई बार उस शख्स का फ़ोन आता गया और शास्त्री जी को परेशान कर दिया तब शास्त्री जी ने पुलिस को कॉल किया अपनी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज़ कराई, शास्त्री जी ने उसको बोला कि तुम्हारी शिकायत पुलिस में कर दी गयी है मगर वह फिर भी नहीं माना और कॉल करता रहा। फ़ोन करके सिर्फ एक ही बात करता रहा, तू मुझे नहीं जानता, तू कुछ भी कर ले, मैं तुझे मार कर ही रहूँगा इसी लिए दिल्ली आया हूँ। लेकिन मुझे एक बात समझ नहीं आयी कि ये शख्स आखिर है कौन जो मुझे मारने आया है।
एक बात और आपको बताना चाहता हूँ कि काफी कॉल करने के बाद उसके किसी जितेंदर का नाम लिया था वह बोल रहा था कि तू जितेंदर भाई को नहीं जानता।
आपको बता दूँ, कि ये इंसान खुद को जम्मू-कश्मीर का बताता है। और मुझे ये शख्स किसी जितेंद्र का नाम लेकर धमकी दे रहा है।
इसलिए शास्त्री जी ने पुलिस से अनुरोध है कि इस शख्स जांच की जाये और इसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करके ये पता लगाया जाए कि ये शख्स कौन है और कहाँ से है और मुझे जान से मारने की धमकी क्यों दे रहा है ?

Leave a Reply