December 27, 2024
Rudra

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: अजय देवगन ने बड़े पर्दे के बाद अब डिजिटल डेब्यू भी कर लिया है। उनकी वेब सीरीज ‘रुद्र-द एज ऑफ डार्कनेस’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में अजय देवगन एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। हालांक‍ि इस बार उनका ये कॉप लुक कुछ अलग है और वो सादे कपड़ों में ही केस को सुलझाने में लगे हुए हैं। ट्रेलर में हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के अलावा राशि खन्ना और आशीष विद्यार्थी भी नजर आ रहे हैं।
राजेश मापुस्कर के डायरेक्शन में बनी रुद्र मुंबई के बैकग्राउंड पर बेस्ड मूवी है। अजय देवगन ने सीरीज में डीसीपी रुद्र वीर सिंह का रोल निभाया है। वहीं, राश‍ि खन्ना उनकी दोस्त आल‍िया बनी हैं। ईशा देओल फिल्म में रुद्र यानी अजय देवगन की वाइफ के रोल में हैं और दोनों के बीच खटपट चलती रहती है। फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा- रोशनी और अंधेरे के बीच की लकीर…जहां मैं रहता हूं
अजय देवगन ने कही ये बात:
इससे पहले अजय देवगन ने अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर कहा था कि ये हमेशा मुझे अपनी ओर खींचता था। मैं रुद्र टाइटल के इस शानदार कैरेक्टर के साथ डिजिटल एक्ट‍िंग डेब्यू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मुझे इस रोल के बारे में जो सबसे अच्छी बात लगी वो है कैरेक्टर की बारीकी और उसका धैर्य, ज‍िसे व्यूअर्स पहली बार महसूस करेंगे।
लोगों ने की रुद्र की तारीफ:
रुद्र में अजय देवगन, राश‍ि खन्ना और ईशा देओल के अलावा अतुल कुलकुर्णी, अश्व‍िनी कालसेकर, आशीष विद्यार्थी, सत्यदीप मिश्रा, तरुण गहलोत भी नजर आएंगे। यह मूवी डिज्नी हॉटस्टार पर हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज की जाएगी। रुद्र का ट्रेलर देखने के बाद लोग इसे जबर्दस्त सीरिज बता रहे हैं। एक शख्स ने कहा- अजय देवगन सर, आपने तो तबाही मचा दी। एक और बोला- अमेजिंग ट्रेलर सर। एक और यूजर ने लिखा ‘अजय देवगन हमेशा मास्टरपीस स्क्रीन प्रेजेंस के साथ कमबैक करते हैं।

अजय शास्त्री
(प्रकाशक व संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply