January 12, 2025
Bhukamp Pix Manipur

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2870 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4818943972" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

मणिपुर में भूकंप के तेज़ झटकों से देश के कई हिस्सों में लोग सहमे हुए हैं

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): गुरुवार को भारत-म्यांमार बॉर्डर पर स्थित मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। ये भूकंप दोपहर 11 बजकर 11 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 80 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। बुधवार शाम को उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। देहरादून, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, पटना सहित देश के कई हिस्से तेज झटके में हिल गए। पड़ोसी मुल्क म्यामार में भूकंप का केंद्र था।

भूकंप के बाद पूरे पूर्वोत्तर भारत में मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हो गया है। भूकंप के बाद मणिपुर की राजधानी इंफाल में लोडशेडिंग की वजह से पूरी तरह से बत्ती गुल हो गई है। वहीं एक पुलिस चौकी की इमारत भी धराशायी हो गई।

Leave a Reply