November 15, 2024
Jitender Sah

बीसीआर न्यूज़ (गोपालगंज/बिहार): बिहार के रहने वाले जितेंद्र साह ने समाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार सागर के जरिये पत्र लिखकर विदेश मंत्रालय से अपनी जीवन बचाने तथा वतन वापस बुलाने हेतु पत्र भेजकर गुहार लगाई है

जितेंद्र साह ने अपने पत्र मे लिखा है कि मै गोपालगंज बिहार भारत से कमाने चार साल पहले सउदी आया था लेकीन मुझे न पगाड़ मिल रही है न ही मुझे जो कार्य बोलकर लाया गया था उस कम्पनी मे रखा गया है जब कि मुझे अलग व्यक्ति के हाथो बेच दिया गया और उस व्यक्ति ने भी कार्य कराकर पैसा नही दिया मई2016 को जब मैने उससे पैसा मांगा तो मुझे अपने आफिस से धक्का मारकर बाहर भगा दिया इस तरह के अनेक लोगो ने मुझे खरीदा और अपने अपने कार्य कराया लेकीन पैसे नही दिये और मांगने पर माराना पिटना इत्यादि हमारे साथ किया गया हम अपनी पीड़ा लेकर सउदी रियाद ऐमबेसी भी गये थे लेकीन हमारी कोई मदद नही हुई और मुझे प्रताड़ित किया जाने लगा मै अब थक चुका था और मुझे कोई रौशनी नजर नही आ रही थी जब ही मुझे फेसबुक के जरिये अरविंद कुमार सागर समाजिक कार्यकर्ता का एक पोस्ट मिला जिसमे लिखा था कि हम वथन वापसी मे निस्वार्थ भाव से मदद करते है तो फिर मैने इनसे सम्पर्क किया जिसके फलस्वरुप मुझे मंत्रालय तक पहूचाया गया जहा हमने अपनी पीड़ा सुनाई लेकीन अब तक मुझे बहुत ही मारा गया है है इधर जब की मेरा अभी तक हकामा भी नही बना है मेरा यहा कोई मदद के लिये नही है अतः आप लोग हमारी मदद करें हम काफी परेशान है हमे वतन किसी भी तरह बुला लिया जाय मेरे साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है।

जितेंद्र साह के मुताबिक वह काफी गरीब है और उनको सउदी सरकार को 15000 हजार रियाल लगभग भारतीय पैसा 270000हजार देना होगा जब ही भारत आ सकते इसलिए उन्होंन ने मंत्रालय से गुहार लगाई है की हम सक्षम नही है कि इतना पैसा दे सके जिससे वतन वापसी हो सके वही हमारे घर पर मालिक कोई नही है पिता जी की स्वर्गवास हो चुका है मेरी पत्नी है छोटे छोटे बच्चे हैं जिनके देखभाल के लिये कोई नही हैं मेरे पत्नी की रो रो कर बुरा हाल है ।

Leave a Reply