January 9, 2025
Mr. & Miss India Globe-2017

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): मैग्नेट इवेंट एंड एडवरटाइजिंग, नई दिल्ली द्वारा सौंदर्य प्रतियोगिता व टैलेंट हंट “मिस्टर एंड मिस इंडिया ग्लोब 2017” का पोस्टर, दिल्ली के हौज खास में स्थित क्लब एंड बार “ओटीबी” (आउट ऑफ़ द बॉक्स) में लांच किया गया, लॉन्चिंग के मौके पर सम्मानीय अतिथि: “मिसेज रूबी यादव” (मिसेज यूनिवर्सल बेस्ट, वेस्ट एशिया-2015 एवं बीजेपी नेता) और रंगीन शाम के मेहमान “नितिन मेहता” (सुपर मॉडल) ने अपने करकमलों द्वारा पोस्टर को हाथों में पकड़ कर सौंदर्य प्रतियोगिता व टैलेंट हंट “मिस्टर एंड मिस इंडिया ग्लोब 2017” का पोस्टर लांच किया.

सौंदर्य प्रतियोगिता व टैलेंट हंट “मिस्टर एंड मिस इंडिया ग्लोब 2017” के पोस्टर की लॉन्चिंग के मौके पर कार्यक्रम के आयोजक व निदेशक संजीव कुमार व रवि कुमार ने फैज़ कुरैशी का विशेष धन्यवाद किया और मैग्नेट इवेंट एंड एडवरटाइजिंग की प्रबंध निदेशक श्रीमती मीनू ने सौंदर्य प्रतियोगिता व टैलेंट हंट “मिस्टर एंड मिस इंडिया ग्लोब 2017” को नारी जगत और मॉडलिंग जगत में जागरूकता और आत्मविश्वास लाने के लिए एक सही मंच बताया. इस मौके पर बीसीआर न्यूज़ के संपादक अजय शास्त्री के साथ फैशन और मॉडलिंग जगत की अनेकों हस्तियां मौजूद रही

Leave a Reply