December 26, 2024
Sweta

BCR NEWS/Mumbai: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी अदाओं से इन दिनों हर किसी को घायल कर रही हैं. टीवी पर सीधी-सादी बहू बनकर एंट्री लेने वालीं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अब सोशल मीडिया पर अपने स्टनिंग अवतार से लोगों की नींद उड़ा रही हैं. उन्होंने अब साल के अंतिम दिन अपनी अदाओं से फैंस के होश उड़ा दिए हैं. देखिए ये खूबसूरत PHOTOS…

ये बोल्ड गाउन उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. इसके साथ ही इसका ऑफ शोल्डर स्टाइल उनके परफेक्ट फिगर को दिखा रहा है. (फोटो साभार: Insgtagram@ShwetaTiwari)
श्वेता के फैंस अब उनकी दिल खोलकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. (फोटो साभार: Insgtagram@ShwetaTiwari)
इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी अपनी नशीली आंखों से फैंस को घायल करती दिख रही हैं. (फोटो साभार: Insgtagram@ShwetaTiwari)
फोटो में शोख अंदाज में पोज देती हुईं श्वेता तिवारी किसी 16 साल की लड़की की तरह शरारती दिख रही हैं. (फोटो साभार: Insgtagram@ShwetaTiwari)
श्वेता ने इस शूट में काफी अलग अंदाज में पोज दिए हैं, जिन्हें देखकर इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि उनकी बेटी भी अब बतौर हीरोइन डेब्यू कर चुकी है. (फोटो साभार: Insgtagram@ShwetaTiwari)

Leave a Reply