बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): दिल्ली में मंगलवार को आत्महत्या करने वाले बीके बंसल और उनके बेटे ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ सारे देश में हंगामा मचा दिया है। बंसल ने अपने सुसाइड नोट में सीबीआई पर गंभीर आरोप तो लगाये ही है लेकिन साथ में डीआईजी संजीव गौतम पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर धमकी देने की बात भी नोट में लिखी है।
बंसल ने यह सनसनीखेज खुलासा अपने पांच पन्नो वाली सुसाइड नोट में लिखा है। आपको बता दे की बंसल और उनके बेटे ने आत्महत्या की थी और उनका शरीर उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया था। बंसल की पत्नी और बेटी पहले ही सीबीआई द्वारा की गई उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर चुके है।
बंसल ने अपने नोट में लिखा कि “सीबीआई उनकी पत्नी और बेटी पर भी अत्याचार करते थे और तुम्हारी आनेवाली पीढ़िया मेरे नाम से कापेंगी जैसी धमकी भी दिया करते थे।”
उन्होंने अपने नोट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम भी ज़ाहिर किया है। उन्होंने लिखा है की “डीआईजी संजीव गौतम खुदको अमित शाह का आदमी बताता था और कहता था की मेरा कोई क्या बिगाड़ सकता है। मुझे धमकी देता था की तेरी पत्नि और डॉटर का वो हाल करेंगे की सुनने वाले भी काप जाएंगे।”
बंसल ने लिखा की उनकी पत्नी को थप्पड़ मारे गए, नाख़ून चुभाए गए, गालिया भी दी गई थी। उन्होंने आगे लिखा की “डीआईजी ने एक लेडी अफसर से कहा था की माँ और बेटी की ऐसी हालत करना की मरने की हालत हो जाए। मैंने कई बार डीआईजी से अपील की लेकिन उसने कहा की, तेरी पत्नी और बेटी को जिन्दा लाश नहीं बना दिया तो मै सीबीआई का डीआईजी नहीं। “
बंसल ने आगे लिखा की एक हवलदार ने मेरी पत्नी के साथ बहुत गंदा व्यव्हार और अत्याचार किया है। मेरी पत्नी और बेटी को बहुत गंदी गालिया भी दी थी। अगर मेरी गलती भी थी तो मेरी पत्नी और बेटी के साथ ऐसा व्यव्हार नहीं करना चाहिए था।
बंसल के बेटे ने भी अपने सुसाइड नोट में काफी कुछ लिखा है। उन्होंने लिखा की “मै योगेश कुमार बंसल बहुत ही दुखी और मज़बूरी की स्थिति में सुसाइड करने जा रहा हँ। मुझे इस सुसाइड के लिए मजबूर करने के जिम्मेदार कुछ सीबीआई अधिकारी है। उन्होंने इस हद तक मुझे मानसिक रूप से परेशान किया की मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है।”
उन्होंने आगे लिखा की “मेरी माँ सत्या बाला बंसल एक बहुत ही विनम्र और धार्मिक महिला थी। मेरी बहन नेहा बंसल बहुत सीधी-साधी और दिल्ली यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट थी। उन दोनों पवित्र देवियों को भी इन्ही पांचो ने डायरेक्टली और इंडायरेक्टली इस हद तक टार्चर किया, सताया और इस हद तक तड़पाया की उन्हें सुसाइड करना पड़ा। वरना मेरी मम्मी और मेरी बहन नेहा तो सुसाइड के सख्त खिलाफ थी। भगवान से प्राथना करूँगा की ऐसा किसी हस्ते खेलते परिवार के साथ न करना।”