मैं जेल से बाहर आने के बाद भी आंदोलन जारी रखूंगा: हार्दिक पटेल
बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): हार्दिक पटेल ने जितनी तेजी से सुर्खियों और प्रसिद्धि की बुलंदियों को छुआ था, अब वो उतनी तेजी से गिरते नजर आ रहे है, क्योकि वक्त ने बहुत कुछ बदल दिया है.
पिछले कुछ सालों में जितने भी आंदोलन सामने आए, वो ज्यादा दिन तक अपने रंग को बरकरार नहीं रख पाए, अन्ना का आंदोलन हो या फिर बाबा राम देव का काला धन को वापस लाने का आंदोलन, ज्यादा दिन तक अपनी आत्मा को बरकरार नहीं रख पाया. गुजरात में चल रहे पाटिदारों के आंदोलन के साथ ऐसा ही कुछ होते दिखाई दे रहा है.
गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेताओं के बीच अब सीधे-सीधे तौर पर मतभेद दिखाई देने लगे हैं. मामला अटक गया है हार्दिक की रिहाई को लेकर, देश द्रोह के मामले में जेल में बंद आंदोलन के अगुवा नेता हार्दिक पटेल आंदोलन को और आगे बढ़ाना चाहते हैं और साथ ही सरकार से किसी भी तरह की मध्यस्थता नहीं चाहते है, तो वहीं, इसके उलट पाटीदार नेता सरकार से संवाद कर अपने नेताओं की रिहाई की कोशिश में जुटे हुए है. सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान सामने आए हार्दिक पटेल ने मीडिया से कहा कि ये आंदोलन किसी भी कीमत पर आगे बढ़ता रहेगा. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक ने कहा, ‘मैं जेल से बाहर आने के बाद भी आंदोलन जारी रखूंगा और बाकी का वक्त जेल में बिताउंगा’