December 26, 2024
Indu-1

बीसीआर न्यूज़ (राजू बोहरा/नई दिल्ली): आज के कंपीटिशन के इस दौर में सफलता हर किसी को इतनी आसानी से नहीं मिलती बल्कि उसके लिए इन्सान को सच्ची लगन के साथ कड़ी मेहमत भी करनी जरुरी है। और साथ ही चाहिए कुछ कर दिखने की इच्छा शक्ति तभी हम लोग अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है। यह कहना है दिल्ली की जानीमानी मॉडल और एक्ट्रेस इंदु कक्कड़ का। इंदु कक्कड़ का नाम दिल्ली मीडिया में आज किसी खास परिचय का मोहताज नहीं है बल्कि वो कुछ वर्षो में ही अपनी सफल पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी है और लगातार शिखर की ओर बढ रही है।


बहुमुखी प्रतिभा की घनी इंदु कक्कड़ एक मॉडल और अभिनेत्री होने के साथ-साथ ही फैशन इंडस्ट्री में फैशन कोरियोग्राफी मैं भी निपुण है। साथ ही काफी अवॉर्ड्स लेने के साथ-साथ बहुत से फैशन शोज में सेलिब्रिटी मॉडल, स्पेशल गेस्ट, ज्यूरी को भी पूरे तरीके से निभाती हैं। हाल ही में एक खास बातचीत में मॉडल इंदु कक्कड़ ने बताया की मुझे मॉडलिंग, एक्टिंग डांसिंग, सिंगिंग और फैशन का शौक शुरू से ही रहा है इसी लिए मैने तब ही यह तय कर लिया था की मै एक दिन में इस क्षेत्र में अपना प्रोफेशनल कैरियर बनाऊंगी और दर्शको का अपनी प्रतिभा से भरपूर मनोरंजन कराऊंगी। मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है की गौर फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद ईश्वर के आशीर्वाद और परिवार वालो मेरे पापा सुशील कुमार कक्कड़ मेरी मम्मी श्रीमती कमलेश रानी और मेरे भाई-बहन के स्पोट से मुझे मेरा बचपन का यह सपना पूरा करने का मौका मिला।


फर्स्ट टाइम मैंने स्कूल में डांस किया था सेकेंड्ली शिवाजी कॉलेज में मैंने मॉडलिंग भी की और डांस कंपटीशन में हिस्सा भी लिया जिसमें मैं दूसरे स्थान पर रही उसके बाद मैंने जॉब की आईटी कंपनी में। फिर एक मौका ऐसा आया कि मैंने मॉडलिंग में ही अपना कैरियर बनाना स्टार्ट कर दिया। मैं आज भी उसी मेहनत से लगी हुई हूं हालांकि मुझे ज्यादा टाइम नहीं हुआ मॉडलिंग और एक्टिंग लाइन में, लेकिन मैं फिर भी सही तरीके से चलती आई हूं और चलती रहूगी भले ही बड़ी कामयाबी के लिए चाहे थोड़ी देर ही क्यों न लगे। मैं धन्यवाद करना चाहूंगी साईं एंटरटेनमेंट के रिंकी शर्मा का जिन्होंने मुझे पहला मौका दिया शो करने का। और उन सभी का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया आगे बढ़ने के लिए।
फैशन और मॉडलिंग जगत में अपनी खास जगह बनाने के बाद अब इंदु कक्कड़ धारावाहिकों और फिल्मो में भी बतौर अदाकारा अपनी अलग एवं सफल पहचान बनाना चाहती हैं। अनिल कपूर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर , माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसी चर्चित अभिनेत्रियों को अपना आदर्श मानने वाली इंदु कक्कड़ महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित हर तरह की भूमिकाये निभाना चाहती है। सुना है आप सोशल वर्क करने में भी सक्रिय रहती है क्या ये सच है पूछने पर उन्होंने बताया की वो कई संस्थाओ के साथ जुडी है और लोगो के लिए सोशल वर्क भी नियमित कर रही हैं। इंदु कक्कड़ को अब तक अनेक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओ से एक दर्जन से अधिक अवार्ड और सम्मान मिल चुके हैं।

Leave a Reply