December 31, 2024
bukkal navab

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1502 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="9579490373" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

मैं मुस्लिम हूँ लेकिन अयोध्या में “राम मंदिर” का निर्माण  चाहता हूँ – बुक्कल नवाब

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (लखनऊ): समाजवादी पार्टी के एक मुस्लिम नेता ने राम मंदिर को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। में मुस्लिम हूँ लेकिन राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में चाहता हूँ ऐसा समाजवादी पार्टी के नेता बुक्कल नवाब चाहते है।
सपा नेता बुक्कल नवाब बोले कि मैं अयोध्या में भव्य मंदिर बनाना चाहता हूं। 2017 में पता नही किसकी सरकार बने पर 2017 तक मंदिर बन जाए ये मेरी इच्छा है।
बुक्कल नवाब ने कहा है कि में राम मंदिर निर्माण शुरु होने पर 10 लाख रूपए दान दूंगा, राम मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख रुपए और एक सोने का मुकुट दूंगा।

ये भी पढ़ें: अब न कहीं से ईंट उठेगी, न कहीं ईंट लगेगी : शिवपाल यादव

Leave a Reply