January 11, 2025
Karnal Pix

पारिवारिक कलह और नशे के चलते पति ने की विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति मौके से फरार

Karnal Pix
बीसीआर न्यूज़ (करनाल/हरियाणा): पारिवारिक कलह और नशे के चलते विवाहता की गला दबाकर हत्या । करनाल चाँद सराय निवासी 22 वर्षीय विवाहिता वर्षा की उसके पति रिंकू ने नशे की हालत में गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या कर आरोपी पति मोके से फरार होगया। एस एच ओ सिटी और ऍफ़ एस एल की टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जाँच की शुरू कर दी है.

Leave a Reply