December 27, 2024
2015_1image_10_11_413302426bipasha-karan-ll

बीसीआर (मुंबई) इन दिनों फिल्म ‘अलोन’ में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के बीच इंटिमेट सींस की काफी चर्चा हो रही है। बिपाशा का कहना है कि फिल्म में करण के साथ इंटीमेट सीन करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। बिप्स की नजर में करण बेहद नटखट और बातूनी हैं।
उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि हम पहले ही दिन एक-दूसरे से घुलमिल गए थे। जब दो कलाकारों के बीच संबंध अच्छे होते हैं, तो असहजता जैसी बात ही नहीं होती। शूटिंग के लिए केरल जाने से पहले ही हम दोनों दोस्त बन चुके थे। ‘
आपको बता दें कि बिपाशा को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। भूषण पटेल निर्देशित इस फिल्म में बिपाशा ने जुड़वा बहनों का डबल रोल किया है। यह फिल्म 16 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Leave a Reply