September 23, 2024

बीसीआर न्यूज़ (मंगला तिवारी/इलाहाबाद): उत्तर प्रदेश में हत्‍या, लूट की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास से शेर अली निवासी मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। ट्रक चालकों को मारकर फरार होने के मामले में लिप्‍त शेर अली को सर्विलांस और मुखबिरों का सहारा लेते हुए पकड़ा गया।पूछताछ करने के बाद शेर अली ने बताया कि वो और उसके साथी रास्ते में आ रही किसी भी ट्रक से लिफ्ट मांगते थे। इसके बाद ड्राइवर को बता देते थे कि वो लोग भी क्लीनर और ड्राइवर ही हैं। कुछ दूर चलने के बाद जब रास्ते में सन्नाटा दिखता तो वहां पर ड्राइवर की हत्या करके उसकी लाश को फेंक देते थे और ट्रक को लेकर फरार हो जाते थे। ड्राइवर बृजेंद्र की हत्‍या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने पहले बृजेंद्र को कंबल में दबा दिया था और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस लूट और हत्याकांड के चार अभियुक्त अभी भी फरार हैं।एसएसपी केएस इमैनुएल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 27 दिसंबर की रात प्‍लाईवुड लादकर रायबरेली से चली 12 टायर की ट्रक सतना (मध्यप्रदेश) जा रही थी। जब ट्रक इलाहाबाद के थाना थरवई के क्षेत्र में पहुंची तो लुटेरों ने ट्रक के ड्राइवर बृजेंद्र की हत्या कर दी और उसकी लाश को थरवई क्षेत्र में ही फेंक दिया। इसके बाद वे ट्रक को लेकर प्रतापगढ़ की तरफ गए क्योंकि कानपुर की तरफ जाम लगा हुआ था। ट्रक को मुलजिमों ने प्रतापगढ़ जिले के थाना हथगवां क्षेत्र के हाइवे पर खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गए।एक अन्य घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी केएस इमैनुएल ने बताया कि जिले में चेन-छिनैती आदि पर रोक लगाने के लिए दो पहिया वाहनों की चेकिंग कराई जा रही थी। चेकिंग के दौरान साइबर सेल प्रभारी ज्ञानेंद्र राय ने थाना जार्ज टाउन क्षेत्र में बालसन चौराहे के पास रोहित निषाद को गिरफ्तार कर लिया। रोहित का वाहन चोरी, लूट और अन्य आपराधिक कृत्य का इतिहास है। उन्‍होंने कहा कि कई दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी। रोहित के खिलाफ आधा दर्जन से ज्‍यादा मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply