December 26, 2024
Akasha Chaudhary

ह्रदयविदारक: असम में शहीद हुआ मुजफ्फरनगर का लाल लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी

17 जुलाई 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी.सी.आर.न्यूज़ )

मुज़फ्फरनगर। जिले का एक और लाल आसाम में शहीद हो गया। मुज़फ्फरनगर के भौराकलां इलाके के गाँव अलावलपुर माजरा निवासी 25 वर्षीय आकाश चौधरी की शहादत की खबर गाँव मे पहुंची तो शोक छा गया। कुछ दिन पहले ही आकाश सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुआ था। वह परिवार का अकेला पुत्र था। उंसकी पेट्रोलिंग के दौरान शहादत हुई है। आकाश चौधरी के पिता कंवरपाल चीनी मिल में तैनात थे, अब वे मेरठ में रह रहे है। आकाश पूर्व राज्यमंत्री चौधरी योगराज सिंह व लेखराज सिंह के भतीजे थे। ग़मज़दा परिवार मेरठ के लिए रवाना हो गया।।

Leave a Reply