December 26, 2024
R-5

बीसीआर न्यूज़ (राम नरेश शर्मा/श्योपुर, मध्य प्रदेश): जिले से 35 किलोमीटर दूरी पर मानपुर गांव के पास एन सी डी कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रामेश्वरधाम मेला में जागरूकता शिविर के माध्यम से परीक्षण करते हुए स्वास्थ्य टीम.

मौजूद टीम में डॉ सुग्रीव मीणा, लैब टेक्नीशियन श्री सतीश कुमार अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने 53 मरीज़ों का डायबिटीज टेस्ट किया गया और उनको रोग के बारे में बचाव, रोकथाम और इलाज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी और उनको दवाई भी वितरित की गई.

Leave a Reply