January 4, 2025
Meena Bansal

बीसीआर न्यूज़/दिल्ली: भारत में सदियों से लोगों के मन में गंगाजल व तुलसी के पौधे के प्रति आस्था बरकरार है। सनातन धर्म में गंगा नदी ओर तुलसी के पौधे को मां का दर्जा दिया गया है, इसलिए भक्त अपने घर को पवित्र रखने के लिए गंगाजल व तुलसी का पौधा अपने घर में रखते हैं। गंगा का जल मोक्ष प्रदान करने वाला है और पूजा-अर्चना, शुद्धिकरण, अभिषेक और कई धार्मिक अनुष्ठानों में इसका प्रयोग किया जाता है। बिना गंगाजल व तुलसी माता के कोई धार्मिक अनुष्ठान पवित्र नहीं माना जाता है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण लगे लोक डाउन के चलते गंगा नंदी तक हर कोई नही पहुच पा रहा इसी को ध्यान में रखते उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुना विहार स्थित वरिष्ठ समाजसेवी मनी बंसल ने यमुना विहार बी ब्लॉक स्थित गीता भवन में 3 जुलाई शुक्रवार को तुलसी एवं गंगाजल घर-घर वितरण का कार्यक्रम का आयोजित किया जिसमें महामंडलेश्वर नवल किशोर दास रामायणी जी महाराज एवं ज्योतिष आचार्य डॉक्टर राजेश ओझा जी महाराज के साथ भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,जिला महामंत्री डॉ यू के चौधरी के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा में दिन रात एक कर देने वाले वेदांग पत्रकारों को एवं अन्य कोरोना योद्धाओं को तुलसी माता एवं गंगा जल देकर कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया इस मौके पर मनी बंसल जी के द्वारा एक गाने की लॉन्चिंग आए हुए अतिथियों द्वारा नारियल फोड़कर किया गया यह ई रिक्सा गंगा जल एवं तुलसी घर-घर वितरित करते हुए अपने गाने के माध्यम से लोगो को बेटियों के प्रति प्रेरित भी करेंगी । इस मौके पर महामंडलेश्वर नवल किशोर दास रामायण जी महाराज ने कहा कि यह तो मनी जी का व्यक्तित्व है जो इस प्रकार से समाज के लिए समर्पित रहती हैं और सदैव लोगों के हितों के बारे में सोचती रहती हैं यह इनका बड़प्पन है जो समाज में इन्हें और आगे ले जाने का काम करता है आचार्य डॉक्टर राजेश ओझा जी ने कहा कि मनी जी भविष्य में ऊंची उड़ान उड़ने वाली पहली महिला जो लगातार ही समाज के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर समाज को आगे बढ़ाने में लगी है हम इनको शुभकामनाएं देते हैं कि मनीष जी जल्द ही भविष्य में एक ऊंची जगह पर विराजमान हो भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि मनीष जी एक सिंपल सी और साधारण सी महिला जो लगातार ही जनता की सेवा के लिए तत्पर रहती हैं आंधी हो तूफान हो मनीष जी कभी पीछे नहीं हटती आज का यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है जिन्होंने तुलसी और गंगाजल का वितरण का धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य किया है हम आशा करते हैं कि मनीष जी इसी प्रकार से आगे बढ़ती रहें जिले के महामंत्री डॉ यूके चौधरी ने बताया कि मनी बंसल लगातार ही समाज के लिए आए दिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम करती रहती हैं जिससे समाज को फायदा हो और समाज मनी जी को काफी पसंद करता है हमारी शुभकामनाएं हैं कि मनीष जी आने वाले समय में बुलंदियों पर हो।

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply