January 11, 2025
Harish Rawat

बीसीआर न्यूज़ (देहरादून/उत्तराखंड): देहरादून -उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने कैबिनेट का विस्तार करते हुए दो नए मंत्रियों राजेंद्र भंडारी और नवप्रभात को अपनी टीम में शामिल किया है. राजेंद्र भंडारी बद्रीनाथ से विधायक हैं और पहले भी मंत्री रह चुके हैं. माना जा रहा है कि राजेंद्र भंडारी को मंत्री बनाने से जनपद चमोली की थराली, कर्णप्रयाग और बद्रीनाथ तीनों सीटों पर कांग्रेस को फायदा हो सकता है. हरक सिंह रावत के जाने के बाद इलाके में राजेंद्र भंडारी मजबूत ठाकुर नेता माने जाते हैं.

विकासनगर से विधायक नवप्रभात पहले भी मंत्री रह चुके हैं. सरकार के संकट काल में हरीश रावत के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े रहे. संवैधानिक मामलों के बड़े जानकार नवप्रभात मजबूत ब्राह्मण चेहरा जाने जाते हैं. फिलहाल, मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री हरीश रावत को छोड़कर नौ मंत्री थे और सभी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ है. अब इस विस्तार से मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 11 हो गई है. पिछले साल फरवरी में तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री सुरेंद्र राकेश की बीमारी से हुई मौत से मंत्रिमंडल में एक स्थान रिक्त हो गया था, जबकि इस साल मार्च में तत्कालीन कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के नौ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ सरकार से बगावत करने के कारण मंत्रिमंडल में एक और जगह खाली हो गई

Leave a Reply