January 10, 2025
DERA02

बीसीआर न्यूज़ (दीपक दुआ/नई दिल्ली): संत गुरमीत राम रहीम सिंह की अगली फिल्म ‘एमएसजी ऑनलाइन गुरुकुल’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। पिछले ढाई साल में पांच फिल्में दे चुके बाबा राम रहीम ने अपनी इस अगली फिल्म का पोस्टर सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में 15 अगस्त को अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर जारी किया। बाबा के लाखों भक्तों की मौजूदगी में एक सप्ताह तक चले उनके जन्मदिन के जश्न अलग-अलग दिन डांस, म्यूजिक, कला, संस्कृति, जादू, कॉमेडी, स्टंट आदि से जुड़े नामी देसी-विदेशी कलाकारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान सिरसा में एक मेले का आयोजन भी किया गया।

14-15 अगस्त की रात 12 बजे बाबा ने 51 किलो का केक काटा। ‘एमएसजी ऑनलाइन गुरुकुल’ के बारे में उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुए करीब एक साल हो चुका है लेकिन इसमें काफी उन्नत किस्म के वी.एफ.एक्स और कम्प्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल होना है जिसके लिए लगातार काम चल रहा है और उम्मीद है कि अगले दो-तीन महीने में यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी।

बाबा ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने 7 किरदार निभाए हैं और उनके ऐट पैक एब्स भी इसमें देखने को मिलेंगे जिसे खुद उन्होंने अपनी बेटी हनीप्रीत इंसान के साथ मिल कर डायरेक्ट किया है।

Leave a Reply